`पिछली सरकारों में पुलिस को सता कर करवाया जाता था नाजायज काम` योगी राज में ऐसा करने की जरूरत नहीं- राज्य मंत्री गुलाब देवी
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) ने बड़ा बयान देकर कहा कि पुलिस राजनीतिक दलों के दवाब में कोई भी नाजायज काम न करें, क्योंकि पहले कुछ राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा पुलिस को सता कर नाजायज काम करवाए जाते रहे हैं.
सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (sambhal) में बीजेपी की राज्य मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) ने पुलिस महकमे को लेकर बड़ा बयान देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. यूपी सरकार (UP Government) में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा बयान देकर कहा कि पुलिस राजनीतिक दलों के दवाब में कोई भी नाजायज काम न करे, क्योंकि पहले कुछ राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा पुलिस को सता कर नाजायज काम करवाए जाते रहे हैं. ईश्वर ने अपने प्रतिनिधि को हमारा रक्षक बनाकर पृथ्वी पर हमारी रक्षा के लिए भेजा है. इसलिए पुलिस का सम्मान करना हमारा धर्म है.
साक्षी महाराज ने बोला ओवैसी पर हमला, कहा-'गीदड़ लोग धमकी देते हैं, उससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते'
दबाव में नाजायज काम करने की जरूरत नहीं-गुलाब देवी
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने अपना यह बड़ा बयान बीते शनिवार को पुलिस विभाग द्वारा एंचोडा कम्बोह में बनाई गई नवीन पुलिस चौकी के उद्घाटन के मौके पर दिया. योगी सरकार की राज्य मंत्री गुलाब देवी ने नवीन पुलिस चौकी के उद्घाटन के बाद मंच से पुलिसकर्मियो को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. अब योगी सरकार है और आगे भी रहेगी इसलिए पुलिस को किसी भी राजनीतिक दल के दबाव में नाजायज काम करने की जरूरत नहीं है.
हमें पुलिस का सम्मान करना चाहिए
बीजेपी की राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बयान देकर यह भी कहा-ऊपर भगवान हमारी रक्षा करते हैं, नीचे पृथ्वी पर हमारी रक्षा के लिए भगवान ने अपने प्रतिनिधि को पुलिस के रूप में हमारा रक्षक बनाकर भेजा है. जो अपने प्राण और परिवार की चिंता किए बिना हमारी रात दिन रक्षा करते हैं. इसलिए हम सभी का दायित्व और धर्म है की पुलिस का सम्मान करें.
WATCH LIVE TV