मो.गुफरान/प्रयागराज: बीजेपी सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की अटकलों के बीच प्रयागराज में कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल किया है. इस पोस्टर में एक तरफ सोनिया गांधी और एक तरफ वरुण गांधी (Varun Gandhi on Congress Poster) दिख रहे हैं. पोस्टर में नीचे, एक तरफ इरशाद और दूसरी तरफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबा अभय अवस्थी की तस्वीर लगी है. पोस्टर के जरिए कांग्रेसी वरुण गांधी का पार्टी में स्वागत कर रहे ​हैं. इस पर संदेश लिखा है, ''दुःख भरे दिन बीते रे भईया, अब सुख आयो रे.'' इस पोस्टर के वायरल होते ही सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
हैरानी की बात यह है कि इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. इस बात को लेकर विपक्षियों ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. वहीं, विपक्षियों को हमलावर होता देख कांग्रेस ने पोस्टर जारी करने वाले नेता इरशाद उल्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा है.


ये भी पढ़ें- कांग्रेस के पोस्टर में वरुण गांधी का स्वागत, लिखा- ''दुख भरे दिन बीते रे भईया...अब सुख आयो रे''


बीजेपी में ही रहेंगे वरुण गांधी- एमएलसी सुरेंद्र चौधरी
वहीं, इस मामले पर बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कहा, इस पोस्टर से साफ हो गया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी के नेतृत्व से खुश नहीं, बल्कि दुखी थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चुनावी जोकर बताते हुए दावा किया है कि वरुण गांधी बीजेपी के साथ ही हैं. वह कहीं नहीं जाने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की व्याकुलता से पता चल रहा है कि वे राहुल और प्रियंका से खुश नहीं हैं. उन्होंने दावा किया है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करके एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. 


ये भी पढ़ें- सपा की विजय रथ यात्रा: अखिलेश यादव के मर्सिडीज बस की कीमत 5 करोड़, हाईटेक सुविधाओं से है लैस


WATCH LIVE TV