सपा की विजय रथ यात्रा: अखिलेश यादव के मर्सिडीज बस की कीमत 5 करोड़, हाईटेक सुविधाओं से है लैस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1005586

सपा की विजय रथ यात्रा: अखिलेश यादव के मर्सिडीज बस की कीमत 5 करोड़, हाईटेक सुविधाओं से है लैस

सपा के इस रथ की लागत 5 करोड़ रुपये है. यह मर्सिडीज बस अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से लैस है.

सपा की विजय रथ यात्रा.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश के दौरे पर निकले हैं. इस यात्रा को सपा ने विजय रथ यात्रा का नाम दिया है. अखिलेश यादव ने मंगलवार को कानपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ की शुरुआत की है. इस यात्रा के माध्यम से पार्टी अध्यक्ष प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर अपने सरकार में किए गए कामों को जनता तक पहुंचाएगें. आपको बता दें कि सपा का यह 'रथ' कोई मामूली रथ नहीं बल्कि एक Mercedes Bus है, जिस पर अखिलेश यादव, मुलायम सिंह और आजम खान की तस्वीर छपी है.

5 करोड़ की लक्जरी बस में हैं ये सुविधाएं 
सपा के इस रथ की लागत 5 करोड़ रुपये है. यह मर्सिडीज बस अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से लैस है. इसमें बुलेट प्रूफ ग्लासेस लगे हैं. इसे दो सेक्शन में डिवाइड किया गया है. एक सेक्शन में पार्टी अध्यक्ष का छोटा सा कार्यालय बना है, जहां अखिलेश यादव 5-6 से व्यक्तियों के साथ बैठक कर सकते हैं. बचे हुए स्थान में एक किचन, रेस्ट एरिया और एक आलीशान वॉशरूम है. इस बस में एक लिफ्ट भी है, जिसके माध्यम से अखिलेश यादव ऊपर छत पर जाकर जनता से बातचीत करते हैं. इस रथ में करीब 6-8 सीटें हैं. 

fallback

ये भी पढ़ें- खजांची ने दिखाई सपा की 'विजय रथ यात्रा' को हरी झंडी, अखिलेश यादव ने भरा 400 सीटें जीतने का दम

fallback

इस आलीशान बस में इंटरनेट सुविधा भी है, जो अखिलेश यादव को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट करने में मदद करता है. रथ से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें एलईडी स्क्रीन भी लगी है, जिसपर अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धियां फोटो और वीडियो के माध्यम से दिखाई जाती हैं. 

fallback

भाजपा ने कसा तंज 
वहीं, अखिलेश यादव की हाईटेक विजय यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि खुद को समाजवादी बताने वाले फाइव स्टार होटल वाली सुख सुविधाओं से सुसज्जित बस से यूपी भ्रमण पर निकल रहे हैं. इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे डाली. अखिलेश यादव ने कहा, ''मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि वह यूपी विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पैदल चलें, मैं साइकिल पर चलना शुरू कर दूंगा.'' 

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी साधा निशाना
यूपी सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी सपा के विजय रथ पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना संकट और बाढ़ की विभीषिका के दौरान ड्राइंग रूम तक सीमित रहे अखिलेश यादव  चुनाव निकट आते ही अब फाइव स्टार रथ से गरीब जनता से मिलने जा रहे हैं. जनता भी उनको एक बार फिर पैदल करने के इंतजार में बैठी है. विजय रथ के दौरान अखिलेश यादव को ट्विटर की ऑनलाइन राजनीति से जमीनी हकीकत का भान हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- बच्चों को कबसे लगनी शुरू होगी Covaxin? कितनी डोज लगेंगी? किसका पहले होगा टीकाकरण, यहां जानें सब कुछ

WATCH LIVE TV

 

Trending news