Pradosh Vrat 2023: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हर महीने में कुछ व्रत-उपवास किए जाते हैं..... प्रदोष व्रत भी इनमें से एक है....
Trending Photos
Pradosh Vrat 2023 List: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व बताया गया है. ये व्रत भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए ये व्रत किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर मास की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. मार्गशीर्ष या अगहन मास का आखिरी प्रदोष व्रत सोमवार 05 दिसंबर 2022 को रखा गया. ये साल खत्म होने को है. साल 2023 का पहला प्रदोष व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को पड़ रहा है.
हर महीने पड़ता है प्रदोष व्रत
हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है. अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष की महिमा अलग-अलग होती है. ये व्रत हर महीने में दो बार कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष को पड़ता है. यह व्रत दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. यदि प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ता है तो इसे सोम प्रदोषम कहते हैं. अगर प्रदोष का व्रत सोमवार की जगह मंगलवार के दिन आता है तो इसे भौम प्रदोषम कहते हैं. वहीं अगर शनिवार के दिन होता है तो इसे शनि प्रदोषम कहते हैं. ये व्रत सूर्यास्त के समय पर निर्भर करता है.
इस समय की जाती है प्रदोष व्रत की पूजा
प्रदोष व्रत में पूजा शाम को सूर्यास्त के बाद की जाती है. भगवान शिव की पूजा शाम को सूर्यास्त से करीब 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद की जाती है.
प्रदोष व्रत तिथि 2023 लिस्ट
जनवरी-बुधवार, 04 जनवरी 2023
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत
19 जनवरी 2023-गुरुवार
प्रदोष व्रत तिथि फरवरी
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत, गुरु प्रदोष व्रत
02 फरवरी 2023-गुरुवार
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत,शनि प्रदोष व्रत
18 फरवरी 2023- शनिवार
प्रदोष व्रत तिथि मार्च
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत, शनि प्रदोष व्रत
04 मार्च 2023-शनिवार
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत , रवि प्रदोष व्रत
19 मार्च 2023-रविवार
प्रदोष व्रत अप्रैल
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत
3 अप्रैल 2023-सोमवार
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत
17 अप्रैल 2023-सोमवार
प्रदोष व्रत तिथि मई
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत
बुधवार, 03 मई 2023
02 मई 2023 रात 11:18 बजे - 03 मई 2023 रात 11:50 बजे
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत
17 मई 2023-बुधवार
प्रदोष व्रत तिथि जून
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत, गुरु प्रदोष व्रत
01 जून 2023-गुरुवार
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत, गुरु प्रदोष व्रत
15 जून 2023-गुरुवार
प्रदोष व्रत तिथि जुलाई
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत
01 जुलाई 2023-शनिवार
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत, शुक्र प्रदोष व्रत
14 जुलाई 2023-शुक्रवार
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत, रवि प्रदोष व्रत
30 जुलाई 2023-रविवार
प्रदोष व्रत तिथि अगस्त
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत, रवि प्रदोष व्रत
13 अगस्त 2023-रविवार
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत
28 अगस्त 2023-सोमवार
प्रदोष व्रत तिथि सितंबर
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत, भौम प्रदोष व्रत
12 सितंबर 2023-मंगलवार
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत
27 सितंबर 2023-बुधवार
प्रदोष व्रत तिथि अक्टूबर
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत
11 अक्टूबर 2023-बुधवार
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत, गुरु प्रदोष व्रत
26 अक्टूबर 2023-गुरुवार
प्रदोष व्रत तिथि नवंबर
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत (धनत्रयोदशी), शुक्र प्रदोष व्रत
10 नवंबर 2023-शुक्रवार
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत, शुक्र प्रदोष व्रत
24 नवंबर 2023-शुक्रवार
प्रदोष व्रत तिथि दिसंबर
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत, रवि प्रदोष व्रत
10 दिसम्बर 2023-रविवार
शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत, रवि प्रदोष व्रत
24 दिसंबर 2023-रविवार,
24 दिसंबर 2023 सुबह 06:24 बजे से 25 दिसंबर 2023 सुबह 05:55 बजे तक
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
WATCH: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार को करें ये उपाय, बन जाएंगे बिगड़े काम