Prayagraj New Video: प्रयागराज हत्याकांड का नया VIDEO, हत्यारों से भिड़ गए उमेश पाल, भागते सिपाही पर भी हुई बम-गोलियों की बौछार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1612114

Prayagraj New Video: प्रयागराज हत्याकांड का नया VIDEO, हत्यारों से भिड़ गए उमेश पाल, भागते सिपाही पर भी हुई बम-गोलियों की बौछार

Prayagraj New Video:उ मेश पाल हत्याकांड के आखिरी सीसीटीवी सामने आया है.... 32 सेकेंड के इस वीडियो में गोली लगने के बाद जख्मी उमेश पाल भगते हुए नजर आ रहे हैं.... इसमें सुरक्षाकर्मी भी दिख रहे हैं.

 

Prayagraj New Video: प्रयागराज हत्याकांड का नया VIDEO, हत्यारों से भिड़ गए उमेश पाल, भागते सिपाही पर भी हुई बम-गोलियों की बौछार

Prayagraj New Video: प्रयागराज उमेश पाल शूटआउट केस का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 32 सेकेंड का यह वीडियो उमेश पाल के घर की गली का है. इस सीसीटीवी फुटेज में गोली लगने से जख्मी उमेश पाल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उमेश पाल गोली लगने के बाद जान बचाने के लिए अपने घर की तरफ भाग रहे हैं.

गली के मुहाने पर ही एक शूटर उन्हें पकड़कर सिर में गोली मारना चाहता है. उमेश पाल गोली लगे होने के बावजूद शूटर से जूझ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह शूटर माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद है. शूटर उमेश पाल को सिर पर गोली मारने में कामयाब नहीं होता तो शरीर के दूसरे हिस्सों में कई गोलियां दागता है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उमेश पाल और शूटर के बीच हाथापाई होती है. इस बीच गोलियों की आवाज सुनकर उमेश पाल के पुराने घर से एक लड़की बाहर निकलकर उन्हें बचाने के लिए पहुंचती है. लेकिन शूटरों को देखते ही वह डरकर वापस भागती है.

इस सीसीटीवी में वारदात में मारे गए गनर राघवेंद्र का भी वीडियो है. गोली लगने से घायल राघवेंद्र भी उमेश पाल के पीछे गली में भागते हैं तभी गुड्डू मुस्लिम गनर राघवेंद्र पर बम फेंक देता है. बम इतना शक्तिशाली होता है कि चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आने लगता है. इसी बम से गनर राघवेंद्र बुरी तरह जख्मी हो जाता है और बाद में उनकी मौत हो जाती है. उमेश शूटआउट केस का यह सबसे आखिरी वीडियो है. इस सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि उमेश पाल और गनर राघवेंद्र दोनों ने ही गोली लगने के बाद भी बदमाशों से मुकाबला करने और अपनी जान बचाने की कोशिश की थी.

UP uttarakhand Weather Update: यूपी-उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश की आ गई डेट, बिगड़ेगा मौसम और चलेंगी तेज हवाएं, IMD का Yellow अलर्ट

Trending news