प्रयागराज: घर के अंदर मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, 2 साल का बेटा रोते-रोते बाबा के घर भागा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand993029

प्रयागराज: घर के अंदर मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, 2 साल का बेटा रोते-रोते बाबा के घर भागा

दो साल का मासूम सुबह जब सो कर उठा तो मां के कुछ नहीं बोलने पर कुछ दूर पर दूसरे घर में रहने वाले बाबा के पास रोते हुए पहुंचा. लेकिन, वह कुछ बता नहीं पाया. 

प्रयागराज: घर के अंदर मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, 2 साल का बेटा रोते-रोते बाबा के घर भागा

मो. गुफरान/प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में डबल मर्डर (Double Murder) से सनसनी फैल गई है. यहां पर बीती रात मां और बेटी की गला रेतकर नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी गई. हत्या की जानकारी सुबह परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया. इसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मां और बेटी की कर दी हत्या 
मामला नवाबगंज इलाके का है. यहां के गोडवा बस्ती में रहने वाला दिलीप महाराष्ट्र में मजदूरी करता है. गुरुवार की रात में उसकी पत्नी अंजनी सरोज बेटी बच्चों संरोजनी उम्र 15 साल और बेटे ऋषभ उम्र दो साल के साथ घर के बरामदे में सो रही थी. रात में हत्यारे ने अंजनी और सरोजिनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वहीं, बेटे ऋषभ को हत्यारों ने छोड़ दिया था.

Viral Video: स्कूल में क्लास छोड़ शिक्षिकाएं लगा रहीं ठुमके, फिल्मी गानों की धुन पर थिरक रहीं

दो साल के बच्चे ने दी सूचना 
दो साल का मासूम सुबह जब सो कर उठा तो मां के कुछ नहीं बोलने पर कुछ दूर पर दूसरे घर में रहने वाले बाबा के पास रोते हुए पहुंचा. लेकिन, वह कुछ बता नहीं पाया. वह अपने बाबा को साथ लेकर घर पहुंचा. उसके बाद उन्हें मां-बेटी की हत्या की जानकारी हुई. देखते ही देखते हत्या की सूचना आग की तरह आसपास फैल गई. घटना की जानकारी होते ही घर के बाहर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई.

वैक्सीन लगवाते हुए "माई रे माई" कहते हुए रोने लगी महिला, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

क्या कहना है पुलिस का? 
घर के अंदर कमरे में मां और बेटी की गला रेतकर हुई हत्या की जानकारी मिलने पर ग्रामीण भी स्तब्ध रह गए. हत्या की वजह क्या थी ये जानकारी परिजन भी नहीं दे सके. मृतक के परिवार ने किसी से कोई रंजिश भी नहीं जाहिर की. पुलिस के मुताबिक घटना के हर पहुलुओ की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

FUNNY VIDEO: मुर्गा पकड़ते शख्स को घोड़े ने मारी ऐसी दुलत्ती कि बन गया फुटबॉल

WATCH LIVE TV

 

 

 

 

 

Trending news