President Election 2022: अजीत सिंह/लखनऊ: भारत में 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहा मतदान शाम 5 बजे संपन्न हो गया. वोटिंग में कुल 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक शामिल हुए. अब 21 जुलाई को चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में लोकसभा चुनाव की पटकथा लिख दी है. राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी मुखिया की अपरिपक्वता के कारण गठबंधन की सहयोगी दल सुभासपा उससे अलग हो गई. साथ ही विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के बयान का मुद्दा उठाकर पार्टी को बैकफुट पर ला दिया. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति ने विपक्ष को पटखनी दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजभर ने सपा को ठहराया जिम्मेदार
सीएम योगी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के आगमन पर विपक्षी नेताओं को डिनर पर आमंत्रित कर बड़ी पहल कर दी थी. जबकि इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की हुई प्रेस वार्ता में अपने ही गठबंधन के साथी सुभासपा को नहीं बुलाया था. राष्ट्रपति चुनाव में सपा अपने गठबंधन के साथी को एकजुट करने में भी नाकाम साबित हुई. इसके लिए सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने सपा को ही जिम्मेदार ठहराया है. इसी तरह बैठक में नहीं बुलाने के कारण विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी सपा मुखिया को ही जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं, उन्होंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को आईएसआई एजेंट बताने वाले विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के समर्थन पर भी पुनर्विचार की मांग की और इसी आधार पर एनडीए प्रत्याशी को वोट दिया. 


यह भी पढ़ें- UP Job News: यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी,हर महीने पर ब्लाकों पर लगेंगे रोजगार मेले


 


सुभासपा कभी भी तोड़ सकती है गठबंधन
सपा मुखिया ने जबसे पार्टी की बागडोर संभाली है. उन्होंने एक-एक कर लगभग सभी दलों से गठबंधन कर लिया है. सबसे पहले उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन किया. इसके बाद उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन किया. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा ने महान दल, सुभासपा और रालोद के साथ चुनाव लड़े, लेकिन चुनाव बाद ही सबसे पहले महान दल ने नाता तोड़ा. इसके बाद अब सुभासपा भी गठबंधन से बाहर जाने का संकेत दे रही है. 


2017 से हर चुनाव हार रही है सपा 
समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के आखिरी दौर में पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव को हटाकर ली थी. इसके बाद से ही वह हर चुनाव में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं. अपनी हार के लिए भी वह सत्ता पक्ष को जिम्मेदार बताते हैं. 


यह भी पढ़ें- Meerut: कांवड़ यात्रा पर आतंक का साया, जानिए कैसे काम करेगा पब्लिक एड्रेस सिस्टम


Presidential Election 2022: कार्यकाल खत्म होने के बाद कहां रहते हैं राष्ट्रपति, क्या मिलती हैं सुविधाएं.. जानिए यहां