PSL 2023 Final Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें पीएसएल फाइनल,ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1615416

PSL 2023 Final Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें पीएसएल फाइनल,ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स

PSL 2023 Final Live Streaming and Playing 11: पीएसएल 2023 का फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. जहां मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स  (Multan Sultans vs Lahore Qalandars, Final) की टीम आमने सामने होंगी. देखें दोनों की संभावित प्लेइंग-11 और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग. 

पीएसएल 2023 फाइनल.

PSL 2023 Final Live Streaming and Playing 11: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का आज यानी 18 मार्च 2023 को फाइनल मैच (PSL 2023 Final) खेला जाएगा. पीएसएल 2023 की ट्रॉफी के लिए मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच फाइनल मुकाबला (Multan Sultans vs Lahore Qalandars, Final) खेला जाएगा. जानिए फाइनल में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं और आप कहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों हैं टॉप-2 टीम
मुल्तान सुल्तान की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के हाथों में है. वहीं लाहौर कलंदर्स की कमान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी कर रहे हैं. लीग में दोनों टीमें के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टॉप 2 टीमें रही हैं. इससे पहले दोनों टीमें क्वालिफायर में भिड़ चुकी हैं, जहां मुल्तान सुल्तान ने 84 रनों से जीत दर्ज की थी.  

पीएसएल 2023 फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा? ( PSL Final 2023 Final Date)
मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच फाइनल 18 मार्च 2023 को खेला जाएगा. 

पीएसएल 2023 फाइनल किस समय शुरू होगा? ( PSL Final 2023 Final Timing)
18 मार्च को होने वाला PSL फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. 

पीएसएल 2023 फाइनल किस स्टेडियम में खेला जाएगा? ( PSL Final 2023 Final Venue)
पीएसएल 2023 फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में खेला जाएगा. 

पीएसएल 2023 फाइनल को किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं? ( PSL Final 2023 Final Broadcast)
पीएसएल 2023 फाइनल मैच को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी चैनल पर देख सकते हैं. 

पीएसएल 2023 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग आप देख सकते हैं? ( PSL Final 2023 Final Live Streaming)
पीएसएल 2023 के फाइनल मैच की आप मोबाइल और लैपटॉप पर सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. 

मुल्तान सुल्तान संभावित प्लेइंग 11
मोहम्मद रिजवान (कप्तान- विकेटकीपर), उस्मान खान, राइली रुसो, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, खुशदिल शाह, अनवर अली, उस्मा मीर, अब्बास अफरीदी, शेल्डन कॉटरेल, इहसानुल्लाह.

लाहौर कलंदर्स संभावित प्लेइंग 11
शाहीन अफरीदी (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मिर्जा ताहिर बेग, फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, अहसान भट्टी, सिकंदर रजा, डेविड विसे, राशिद खान, हारिस रऊफ, जमान खान.

Trending news