Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से जो खबर आई है, वह आपका दिल भी झकझोर देगी. दरअसल, सई नदी के तट पर कुछ दिन की मासूम सी बच्ची झाड़ियों में पड़ी मिली... रोने की आवाजें सुनकर लोग वहां रुके तो, लेकिन बच्ची को तमाशबीन बन देखते रहे. फिर राजकुमार नाम के एक किसान ने उसे देखा और...
Trending Photos
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कोई सई नदी के तट पर झाड़ियों में कोई नवजात शिशु को छोड़ गया था. आते जाते लोगों की नज़र मासूम पर पड़ी तो लोग तमाशबीन बनकर खड़े देखते रहे. उसी दौरान खाद लेने जा रहे एक किसान ने आगे बढ़कर मासूम को गोद में उठा लिया और फिर ऐलान किया कि अबसे वह बच्चा उसकी पांचवी औलाद है.
यह भी पढ़ें: देवरिया: कुख्यात पशु तस्कर के खिलाफ बड़ा एक्शन, 71 लाख की संपत्ति की गई कुर्क
बच्ची को गोद में उठाकर घर ले गया किसान
मामला सलोन थाना इलाके के सई नदी के किनारे का है. यहां राजकुमार नाम का किसान खाद लेने के लिए जा रहा था. उसी दौरान सई नदी के किनारे भीड़भाड़ देखकर रुक गया. यहां एक नवजात बच्ची झाड़ियों के बीच पड़ी थी. भीड़ तमाशबीन बन कर खड़ी थी, तभी राजकुमार ने उस बच्ची को गोद में उठाया और अपने घर ले गया.
राजकुमार के पहले से हैं चार बच्चे
बता दें, राजकुमार के चार बच्चे हैं. राजकुमार का कहना है कि वो इस बच्ची को अपनी पांचवी औलाद की तरह पालेगा. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली, तो बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, राजकुमार बच्ची को गोद लेने के लिए अभी भी तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: AIMIM ने सीएम योगी से की गोरखपुर और रामपुर का नाम बदलने की मांग, कहा इन शहीदों के नाम पर हों जिले
प्रीमेच्योर है बेबी, पल्स रेट भी कम था
डॉक्टर ने जानकारी दी कि बच्ची को जब मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया तो उसका पल्स रेट काफी कम था. बच्ची भी प्रीमेच्योर है, यानी 7-8 महीने में ही उसका जन्म हो गया. जरूरी मेडिकल ट्रीटमेंट देकर उसे रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. हालांकि, गनीमत की बात यह है कि बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है और उसे किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है.
Aligarh Video: 50 रुपये के झगड़े में ऐसे हुई पटका-पटकी, महिलाओं ने एक दूसरे को गिरा गिराकर मारा