UP Rain Alert : यूपी में भीषण ठंड के बीच 2 दिन बारिश का अलर्ट, बरेली समेत इन जिलों में बरसे बदरा
UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में शीत लहर के कहर के बीच 2-3 दिन तक लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इससे कोहरा तो छंटेगा, लेकिन गलन और बढ़ सकती है.
UP Weather Update : लखनऊ/मयूर शुक्ला : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया था मौसम विभाग ने बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के अनुसार, 11 से 13 जनवरी के बीच यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार और फिर शुक्रवार को लखनऊ, बरेली समेत कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली. वहीं पश्चिमी यूपी में 2 दिन बाद कड़ाके की ठंड के बाद खिली धूप नजर आई. आईएमडी का कहना है कि तापमान में गिरावट के साथ ठंड का कहर और बढ़ने के आसार हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान इटावा प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. इटावा में रात का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उधर, मौसम विभाग ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankrati 2023) के बाद उत्तर भारत में शीत लहर (Cold Wave Alert ) का एक और दौर आने की चेतावनी जारी की है. इस कोल्ड वेव का कहर एक हफ्ते तक जारी रहने की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी पूर्वानुमान में कहा, प्रदेश के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. उत्तरकाशी, चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. पिछले 24 घंटे से मौसम ने तेजी से करवट ली है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी आसमान में काले बादल छाए हैं. बद्रीनाथ केदारनाथ धाम में हल्की बर्फबारी भी हुई. औली, केदारपुरी, हर्षिल घाटी समेत उत्तरकाशी के कई इलाकों में हिमपात हुआ है. पर्यटकों का इन क्षेत्रों में काफिला सा चल पड़ा है.
देवभूमि के अंदरूनी जिलों जैसे चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 11 जनवरी को बर्फबारी के बाद 12 जनवरी को भी इसका असर दिखाई देगा.
WATCH: उत्तरकाशी के सांकरी में सीजन की पहली बर्फबारी, देखें पर्यटकों की मस्ती