Rampur Chunav Result 2022: आजम के किले पर बीजेपी का कब्जा, घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को दी मात
Advertisement

Rampur Chunav Result 2022: आजम के किले पर बीजेपी का कब्जा, घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को दी मात

रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव 2022 को लेकर बड़ी खबर है. बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के आसिम राजा को हराया है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. 

Rampur Chunav Result 2022: आजम के किले पर बीजेपी का कब्जा, घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को दी मात

Rampur ByElection 2022: यूपी की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने हैं. जिसमें रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव 2022 को लेकर बड़ी खबर है. आजम के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के आसिम राजा को हराया है. घनश्याम सिंह लोधी ने 42 हजार 470 वोटों से जीत दर्ज की है.

बता दें, बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े घनश्याम लोधी कभी आजम खान के करीबी हुआ करते थे. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. रामपुर सीट के लिए सीधी टक्कर भाजपा और सपा के बीच थी.

वहीं, घनश्याम लोधी की जीत पर उनके बेटे अजय लोधी ने कहा कि रामपुर की जनता का धन्यवाद जो उन्होंने हम पर भरोसा जताया है. आने वाले दो सालों मे जो भी काम जनता के लिए जरूरी होंगे उनको कराने का काम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने मुस्लिम समाज के वोटरों को भी धन्यवाद हुए कहा कि रामपुर के मुस्लिम समाज के लोगों ने मिसाल पेश की है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news