Ration Card: राशन में ऐसे जोड़ सकते हैं नए सदस्य का नाम, इन आसान स्टेप्स से करें फॉलो
Advertisement

Ration Card: राशन में ऐसे जोड़ सकते हैं नए सदस्य का नाम, इन आसान स्टेप्स से करें फॉलो

अगर आप शादी के बाद राशन कार्ड में नाम जुड़वाते हैं तो उसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट, पति का राशन कार्ड, अपडेट हुआ आधार कार्ड इसके अलावा माता-पिता के राशन कार्ड से नाम कटने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है. वहीं बच्चे का नाम जोड़ने के लिए राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड जरूरी होगा.

Ration Card: राशन में ऐसे जोड़ सकते हैं नए सदस्य का नाम, इन आसान स्टेप्स से करें फॉलो

नई दिल्ली: राशन कार्ड (Ration Card) हम सभी के लिए जरूरी दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल केवल राशन लेने के लिए ही नहीं बल्कि कई और कामों के लिए भी किया जाता है. बता दें सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों  (Ration Card Holder) को हर महीने (Ration) राशन वितरण किया जाता है, लेकिन यह राशन परिवार के सदस्यों के हिसाब से ही दिया जाता है. ऐसे में अगर आपके परिवार में कोई नया सदस्य जुड़ता है तो उसका नाम भी जोड़ा सकता है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से नाम जुड़वा सकते हैं. इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है. ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

Gold and Silver Rate Today: सोने और चांदी के दाम में आया उछाल, जानें आज के रेट

शादी के बाद राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए यह दस्तावेज होंगे जरूरी
अगर आप शादी के बाद राशन कार्ड में नाम जुड़वाते हैं तो उसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट, पति का राशन कार्ड, अपडेट हुआ आधार कार्ड इसके अलावा माता-पिता के राशन कार्ड से नाम कटने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है. वहीं बच्चे का नाम जोड़ने के लिए राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र,  माता-पिता का आधार कार्ड अगर गर बच्चे का आधार कार्ड बन चुका है तो उसका आधार कार्ड भी लगाना होगा. 

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी, चेक करिए यूपी में कितने रुपये का मिल रहा एक लीटर तेल

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
1.  किसी भी नए मेंबर का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले खाद्य आपूर्ति एवं रसद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइ fcs.up.gov.in पर जाना होगा. 
2.  यहां आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा. इसके बाद अपना आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
3.  इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. 
4.  यहां आप नए मेंबर या सदस्य के ऑप्शन क्लिक करना होगा.
5.  इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भर दें. 
6.  फॉर्म भरने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट सब्मिट कर दें. 
7. अगर आपकी शादी हो गई है तो मैरिज सर्टिफिकेट और आधार कार्ड अपलोड कर दें. 
8.  बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए उसका जन्म प्रमाण पत्र लगाना जरूरी होगा. 
9. सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. 
8.  इसके बाद आपको फॉर्म सब्मिट करने की एक स्लिप मिल जाएगी, जिससे आप स्टेटस चेक कर पाएंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news