Republic day 2023 parade ticket booking online: रिपब्लिक डे परेड देखने का बढ़िया मौका, घर बैठे बुक करें टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1538062

Republic day 2023 parade ticket booking online: रिपब्लिक डे परेड देखने का बढ़िया मौका, घर बैठे बुक करें टिकट

Republic day 2023 parade ticket booking online:  26 जनवरी को होने वाली परेड को आप परेड स्थल पर बैठ कर देख सकते हैं. इसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.  यहां जानिए टिकट के दाम से लेकर इसकी बुकिंग का तरीका. 

Republic day 2023 parade ticket booking online: रिपब्लिक डे परेड देखने का बढ़िया मौका, घर बैठे बुक करें टिकट

Republic day 2023 parade ticket booking online: हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर किया जाता है. जहां जल, थल और वायु सेना के साथ-साथ सुरक्षाबल परेड भव्य आयोजन करते हैं. जिसका लाइव प्रसारण आपने टीवी चैनल्स पर देखा होगा, लेकिन अगर आप इसको परेड स्थल पर बैठकर देखना चाहते हैं तो आपके पास मौका है. यहां जानिए टिकट के दाम से लेकर इसकी बुकिंग का तरीका. 

 ऑनलाइन बुक कर सकते हैं टिकट
पहले जहां टिकट की बिक्री विशेष काउंटर के जरिए की जाती थी. वहीं अब इनको ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. गणतंत्र दिवस परेड 2023 के लिए आप ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की ओर ऑनलाइन इनविटेशन मैनेजमेंट पोर्टल (www.aamantran.mod.gov.in) लॉन्च किया गया है. जहां टिकट बुक कर आप परेड को देख सकते हैं. तो चलिए आइए जानते हैं कि आप टिकट की बुकिंग कैसे कर सकते हैं. 

कितनी होगी टिकट की कीमत 
रिपब्लिक डे पर होने वाली परेड देखने के लिए शुरुआती टिकट 20 रुपये है, इसके बाद 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की टिकट उपलब्ध हैं. चलिए आइए जानते हैं कि टिकट की बुकिंग कैसे करें. 

ऐसे बुक करें टिकट
- सबसे पहले आपको https://www.aamantran.mod.gov.in/login पर जाना होगा.
- इसके बाद टिकट खरीदने के लिए साइन अप करना होगा.
-  रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल यहां दर्ज करनी है.
-  रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी करने के बाद आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड के जरिए पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा.
-  लॉग-इन कर आपको टिकट बुकिंग का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
-  यहां आपके सामने रिपब्लिक डे, रिहर्सल-बीटिंग द रिट्रीट, बीटिंग द रिट्रीट - एफडीआर, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी) इवेंट दिखेंगे. जिनकी बुकिंग कर सकते हैं.
-  अब आपको टिकट रेंज को सेलेक्ट करना होगा,इसके बाद अपनी पर्सनल डिटले भरें.
-  अब अपनी एक फोटो को अपलोड करें, प्रोसेस पूरी करने के बाद टिकट का पेमेंट करें.
-   इसके बाद आपकी टिकट बुकिंग कंफर्म हो जाएगी. आप अपना टिकट डाउनलोड कर लें. 

दो मेट्रो स्टेशन पर नहीं लगेगा किराया
बता दें, आमंत्रित लोग और ई-टिकट लेने वाले दो मेट्रो स्टेशनों उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय पर मुफ्त में सफर सकते हैं, आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, या आमंत्रण कार्ड है तो यहां एग्जिट करने पर आप फ्री में एग्जिट कर सकेंगे.

 

Trending news