Rishabh Pant: देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. वहीं, हरिद्वार के खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने दावा किया है कि ऋषभ पंत को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा सकता है.
Trending Photos
राम अनुज/देहरादून: उत्तकाखंड की राजधानी देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज चल रहा है. वहीं, हरिद्वार के खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने दावा किया है कि ऋषभ पंत को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा सकता है. इसकी बड़ी वजह इनफेक्शन होने का डर है. वहीं, विधायक का कहना है कि उनको जल्द शिफ्ट किया जा सकता है, जिस तरह से इलाज चल रहा है. ऐसे में उनको मुंबई ले जाने की तैयारी हो रही है. विधायक ने दावा किया है कि उनकी मुलाकात ऋषभ पंत से हुई है.
आपको बता दें कि इनफेक्शन के डर से ऋषभ पंत को मैक्स हास्पिटल देहरादून के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं, अस्पताल के बाहर पंत की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. दरअसल, पहले भी भारतीय टीम के विकेटकीपर पंत को दिल्ली या मुंबई शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से अभी ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं.
बॉर्डर के पास डिवाइडर से जा टकराई कार
आपको बता दें कि बीते 30 दिसंबर की सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे ऋषभ पंत दिल्ली से अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गई. जहां उनकी कार हम्मादपुर झाल के नजदीक रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास डिवाइडर से जा टकराई. हादसे के दौरान वह कार में अकेले थे. इस दौरान उनके पीठ, माथे और पैर में चोटें आईं थी.
सुरेश रैना ने वीडियो कॉल पर जाना हाल
जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है. उनका इलाज हॉस्पिटल के प्राइवेट वार्ड में चल रहा है. आज हो सकता है एमआरआई और अन्य मेडिकल जांच डॉक्टर्स व पैरामेडिकल की टीम कर रही है. वहीं, आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हाल जानने के लिए पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों से ऋषभ पंत के बारे में जानकारी ली. डॉक्टर्स की टीम से की बातचीत पिछले शुक्रवार से मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक सुरेश रैना ने वीडियो कॉल पर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.