आगरा में डॉक्टर के घर हथियारों से लैस बदमाशों ने बोला धावा, लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार
आवास विकास कालोनी में शनिवार रात रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर जसवंत राय के बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने बंदूक के दम पर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई गई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के आगरा (Agra) में शनिवार रात एक डैकती की वारदात से हड़कंप मच गया. घनी आबादी वाले इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने डॉक्टर के घर पर डाका डाला. बदमाशों ने घर में घुसते ही तमंचे की बट से प्रहार करके डॉक्टर राय को जख्मी कर दिया और परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. बदमाशों ने लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. पूरे शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई.
सार्वजनिक शौचालय को बनाया गांव का शॉपिंग सेंटर, खोली परचून की दुकान
बंदूक के दम पर परिवार के सदस्यों को बनाया बंधक
ये घटना आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 की है. यहां की आवास विकास कालोनी में शनिवार रात रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर जसवंत राय के बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इन बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है. डकैतों ने बंदूक के दम पर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. डॉक्टर समेत तीन लोगों को घायल कर दिया.
चंदौली: चकिया से BSP प्रत्याशी बने विकास गौतम, बसपा ने दिए दमदारी से चुनाव लड़ने के निर्देश
लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लेकर भागे बदमाश
इसके बाद बदमाश लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लेकर भाग गए. बदमाशों के जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने किसी तरह आजाद होकर पुलिस को सूचना दी. बदमाशों की तलाश में शहर में नाकाबंदी कराई गई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
कानपुर यूनिवर्सिटी में होगी ज्योतिष-कर्मकांड की पढ़ाई, अगले सत्र से छात्र ले सकेंगे एडमिशन
रामपुर: दो लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बंदर, पेड़ से बरसाए 500-500 के नोट
WATCH LIVE TV