पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मैकेनिक बन करता था वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1242703

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मैकेनिक बन करता था वारदात

शाहजहांपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो मैकेनिक बनकर लोगों की बाइक चोरी करता था, चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने साथियों के साथ वह गाड़ियों के पार्ट्स को बाजार में बेच देता था. पुलिस ने बदमाश को शनिवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. फिलहाल अपराधी को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मैकेनिक बन करता था वारदात

शिवकुमार/शाहजहांपुर:  प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस को शनिवार रात एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के पास है चोरी की 8 बाइक भी बरामद हुई है. शबाब नामकी शातिर अपराधी के पास से तमंचा और कारतूस भी जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. शाहजहांपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक एस आनंद के मुताबिक थाना रोजा पुलिस अपराधी शबाब को लंबे समय से तलाश रही थी. शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की वह इलाके में मौजूद है. इस पर एसओजी और रोजा पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने जैसे ही शबाब के ठिकाने पर दबिश दी, उसने गिरफ्तारी के डर से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसके मंसूबों को नाकाम करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल अपराधी को जेल भेज दिया गया है.

मैकेनिक की शक्ल में करता था वारदात
पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की आठ बाइक बरामद की है. बताया जाता है कि शबाब ने बदायूं, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर से इन बाइक की चोरी की थी. कांट थाने के बरेंडा गांव का रहने वाला शबाब वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी छिपे मैकेनिक की दुकान चलाया करता था. इससे लोगों को उस पर शक नहीं होता था. 

गिरोह के सदस्यों ने खोला राज
पुलिस ने दो हफ्ते पहले उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. अपने इन्हीं साथियों की मदद से वह चोरी की बाइक के पार्ट को अलग-अलग करके लोगों को बेंच देता था. शबाब के गिरोह में शामिल उसके साथियों से पूछताछ में पुलिस को इसके वारदात के तरीके का पता चला, जिससे पुलिस को गिरोह के सरगना तक पहुंचने में मदद मिली.

WATCH LIVE TV

Trending news