स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे संभल के डीएम, मिड डे मील में फर्जीवाड़ा होने पर प्रिंसिपल को किया सस्पेंड
Advertisement

स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे संभल के डीएम, मिड डे मील में फर्जीवाड़ा होने पर प्रिंसिपल को किया सस्पेंड

 Sambhal News: डीएम ने मिड डे मील रजिस्टर को चेक किया तो रजिस्टर में भी बच्चों की उपस्थित संख्या के सापेक्ष कम पायी गयी. साथ ही रसोई घर में छात्र छात्राओं के खाने के बर्तन भी नहीं पाए गए. 

स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे संभल के डीएम, मिड डे मील में फर्जीवाड़ा होने पर प्रिंसिपल को किया सस्पेंड

सुनील सिंह/संभल: उत्तरप्रदेश के संभल जिले में डीएम के औचक निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के फर्जीवाड़े का हैरान करने वाला मामला सामने आया है.जिले के एक सरकारी स्कूल में पहुंचे डीएम को विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर में 147 छात्राओं की उपस्थिति दर्ज मिली, जबकि डीएम को विद्यालय में सिर्फ 61 छात्र-छात्राएं ही मौके पर उपस्थित मिले.

रजिस्टर में मिले 147 छात्र 
संभल में कमपोजिट विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के फर्जीवाड़े का मामला पंवासा विकासखंड में मुजफ्फरपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय का है. संभल के डीएम मनीष बंसल बीते शुक्रवार को पंवासा विकासखंड के ग्राम मुजफ्फरपुर के संविलियन विद्यालय के निरीक्षण के लिए अचानक विद्यालय में पहुंचे थे.मनीष बंसल ने विद्यालय में छात्र छात्राओं के उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया तो रजिस्टर में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के 147 बच्चों की उपस्थिति दर्ज मिली, लेकिन जब डीएम ने कक्षाओं में जाकर बच्चों की उपस्थिति को चेक किया तो मौके पर कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक 61 छात्र छात्राएं ही मौजूद मिले.

प्रधानाध्यापक को किया निलंबित 
डीएम ने मिड डे मील रजिस्टर को चेक किया तो रजिस्टर में भी बच्चों की उपस्थित संख्या के सापेक्ष कम पायी गयी. साथ ही रसोई घर में छात्र छात्राओं के खाने के बर्तन भी नहीं पाए गए. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति के फर्जीवाडे के मामले और मिड डे मील में धांधली पाए जाने से नाराज डीएम मनीष बंसल ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिकारुरहमान को निलंबित कर दिया है. 

Trending news