आजम खां पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, DM पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में हो सकती है अग्रिम विवेचना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1033178

आजम खां पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, DM पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में हो सकती है अग्रिम विवेचना

इस मामले की तारीख बीते सोमवार को रखी गई थी, जिसमें आजम खां पर आरोप तय होने थे. हालांकि, वादी और उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) की ओर से एसपी को 16 नवंबर को दिए गए पत्र में पहली विवेचना सही तरीके से पूरी न होने की बात कही गई थी. इसका हवाला देते हुए अग्रिम विवेचना की मांग की गई है...

आजम खां पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, DM पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में हो सकती है अग्रिम विवेचना

रामपुर: समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खां के खिलाफ साल 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक डीएम पर अभद्र टिप्पणी करने के केस में आरोप दर्ज होने वाले हैं. इसके लिए आजम खां ने खिलाफ अग्रिम विवेचना के लिए प्रार्थना पत्र भी दाखिल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस केस में सुनवाई की तारीख कोर्ट ने 23 नवंबर यानी आज तय की है.

पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में आजम खां और बेटे समेत इन लोगों पर आरोप तय

चुनाव प्रचार के दौरान की आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें, आजम खां के खिलाफ 2019 की 15 अप्रैल में सिविल लाइंस थाने में एफआईआर लिखवाई गई थी. आरोप था कि आजम खां ने चुनाव प्रचार के समय जनसंबोधन करतो हुए रामपुर डीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद केस में उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) घनश्याम त्रिपाठी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

मंजूर हो चुकी थी आजम खां की जमानत
क्योंकि मामला भोट थाना इलाके का था, इसलिए विवेचना भोट थाने को ट्रांसफर कर दी गई थी. बाद में भोट थाना पुलिस ने विवेचना शुरू कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. अब यह केस एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है, जिसमें सपा सांसद आजम खां की जमानत मंजूर हो चुकी है.

UP Election 2022: कृषि बिल वापसी पर बोलें सपा सांसद शफीकुर्र रहमान- इसलिए बीजेपी ने लिया वापस

सही ढंग से विवेचना न होने की बात
इस मामले की तारीख बीते सोमवार को रखी गई थी, जिसमें आजम खां पर आरोप तय होने थे. हालांकि, वादी और उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) की ओर से एसपी को 16 नवंबर को दिए गए पत्र में पहली विवेचना सही तरीके से पूरी न होने की बात कही गई थी. इसका हवाला देते हुए अग्रिम विवेचना की मांग की गई है.

अगर अग्रिम जमानत मंजूर होती है तो...
पत्र सोमवार को कोर्ट में दाखिल किया गया है और कोर्ट की तरफ से सुनवाई के लिए मंगलवार 23 नवंबर की तारीख तय की गई है. इसमें निर्णय लिया जा सकता है कि इस केस में अग्रिम विवेचना होनी चाहिए या नहीं. अगर अग्रिम विवेचना की जाती है तो पुलिस कोर्ट में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल कर देगी. उसके बाद ही आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया होगी.

एक्ट्रेस जयाप्रदा पर टिप्पणी करने के मामले में तय हुए आरोप
बता दें, रामपुर की सांसद रहीं एक्ट्रेस जयाप्रदा पर गलत टिप्पणी करने के केस में रामपुर के मौजूदा सपा सांसद आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खां और अन्य के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं. इन आरोपियों ने बीते सोमवार अदालत को कार्रवाई रोकने की अर्जी दी थी, जो कोर्ट की तरफ से खारिज कर दी गई थी. अब कोर्ट ने अगली सुनवाई 30 नवंबर रखी है.

WATCH LIVE TV

Trending news