अयोध्या जिले से सटी बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा सीट से विधायक सतीश चंद्र शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारी थे और बाबा जिले में भाजपा के फाउंडर मेंबर के साथ लंबे समय तक बीजेपी जिलाध्यक्ष रहे.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/ बारांबकी: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के गठन में बाराबंकी जिले की दरियाबाद विधानसभा सीट से विधायक चुने गए सतीश चंद्र शर्मा को राज्यमंत्री बनाया गया है. सतीश चंद्र शर्मा 2022 के चुनाव में लगातार दूसरी बार दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं. इस बार के चुनाव में सतीश शर्मा ने सपा के दिग्गज नेता अरविंद सिंह गोप को हराया है. विधायक सतीश शर्मा अपने सरल स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं. क्षेत्र में लोगों की हर प्रकार की समस्याओं में वह हमेशा शामिल होते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने अपने बाबा डॉ. अवधेश शर्मा के डिग्री और इंटर कॉलेज को विस्तार दिया है और दूसरी बार विधायक बनने के बाद सतीश चंद्र शर्मा को मंत्री बनने का मौका मिला है.
सतीश शर्मा के बाबा रहे हैं जिले में BJP के फाउंडर मेंबर
अयोध्या जिले से सटी बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा सीट से विधायक सतीश चंद्र शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारी थे और बाबा जिले में भाजपा के फाउंडर मेंबर के साथ लंबे समय तक बीजेपी जिलाध्यक्ष रहे. सतीश चंद्र शर्मा सबसे कम उम्र में जिला पंचायत के सदस्य रहे. दो बार डीडीसी का चुनाव जीते. इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में 6 बार के विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे राजीव कुमार सिंह को हराकर विधायक बने थे जिसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव में लखनऊ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप को हराया.
सतीश शर्मा को BJP आलाकमान ने दिया बड़ा तोहफा, सीएम आवास से आया बुलावाया
हैदरगढ़ विधानसभा के सिद्धौर ब्लाक निवासी सतीश चंद्र शर्मा की शैक्षिक योग्यता एमए और बीएड हैं. वह इस समय अध्यापक भी हैं और अवैतनिक अवकाश पर चल रहे हैं. उन्होंने राजनीति में 2010 में कदम रखा. सतीश चंद्र शर्मा जिला पंचायत सदस्य से राजनीतिक सफर की शुरुआत कर मंत्री तक का सफर तय करने में कामयाब हुए है.
12 साल पहले राजनीतिक करियर की थी शुरुआत
योगी की पहली सरकार में भले ही मंत्री बनने से सतीश चूक गए हों, लेकिन अपनी मजबूत पकड़ और चुनाव में शानदार जीत से योगी 0.2 के मंत्रिमंडल में उन्हें जगह मिली. बारह साल पहले जिला पंचायत सदस्य से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले सतीश चंद्र शर्मा जहां दो बार डीडीसी बने और दो बार विधायक बनकर मंत्री का ओहदा भी पाने में सफल हुए है. सपा के दो कद्दावर नेताओं को पराजित करने वाले भाजपा के ब्राह्मण चेहरे के रूप में जाने जाने वाले सतीश शर्मा ने योगी के मंत्री के रूप में शपथ ली, तो दरियाबाद में उत्साह चरम पर नजर आया. सतीश शर्मा के पूरे परिवार में भी जश्न का माहौल है.
WATCH LIVE TV