SBI किसान क्रेडिट कार्ड: किसानों को मिलेगी कृषि संबंधी खर्चे से राहत, ऐसे करें अप्लाई
जो किसान खेती करते हैं वो सभी इस कार्ड का लाभ ले सकते हैं.
नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) किसानों को दिवाली गिफ्ट देने जा रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए गरीब किसान खेती के लिए कैश मनी ले सकता है. किसान अपनी जरूरत के हिसाब से इस प्रक्रिया के जरिए बैंक से लोन ले सकता है. लेकिन, इस कार्ड का फायदा उन्हीं लोगों को मिल पाएगा जो खेती करते हैं. अगर आप भी किसान हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
ये हैं SBI किसान क्रेडिट कार्ड के फीचर
SBI का किसान क्रेडिट अकाउंट रिवॉल्विंग कैश क्रेडिट अकाउंट (Cash Credit Account) की तरह होगा.
अगर अकाउंट में कोई बैलेंस मौजूद है, उस पर सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) की ब्याज दर लगेगी.
इसकी अवधि 5 साल की है. लिमिट में हर साल एनुअल रिव्यू के बाद 10 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी की जाएगी.
3 लाख रुपये तक का कर्ज तुरंत लेने वालों के लिए 3 फीसदी का इंटरेस्ट सबवेन्शन है.
रिपेमेंट की अवधि फसल की अवधि के मुताबिक (छोटी या बढ़ी) और मार्केटिंग की अवधि के मुताबिक होगी.
कार्ड लेने के लिए ये आसान स्टेप्स करें फॉलो
बैंक से कार्ड लेने के लिए सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल साईट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा,
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं
https://sbi.co.in/documents/14463/22577/application+form.pdf/24a2171c-9ab5-a4de-08ef-7a5891525cfe.
किसान सीधे एसबीआई की ब्रांच पर जाकर KCC का ऐप्लीकेशन फॉर्म ले सकते हैं.
फॉर्म में जरूरी डीटेल्स भर के सबमिट कर दें.
इसके बाद बैंक एप्लीकेशन को वेरिफाई करेगा
संतान प्राप्ति की मनोकामना: अहोई अष्टमी पर इस कुंड में स्नान करने से होती है मुराद पूरी
ये डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य
कोई आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
आपके खेत से संबंधित कोई भी डॉक्यूमेंट
आपकी अपनी पासपोर्ट साइज फोटो
कौन ले सकता है कार्ड का लाभ
जो किसान खेती करते हैं वो सभी इस कार्ड का लाभ ले सकते हैं.
किराए पर जमीन लेकर खेती करने वाले मध्यम वर्गीय किसान भी इसका लाभ ले सकते हैं
स्वयं सहायता समूह (SHGs) या किसानों के जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप भी ये कार्ड ले सकते हैं.
ये होंगे कार्ड का फायदे
तीन लाख तक का लोन लेने वाले किसानों के लिए ब्याज की दरें 7 फीसदी ही होंगी.
3 लाख रुपये से ज्यादा लोन लेने वाले किसानों के लिए ब्याज दर समय-समय पर उपयुक्त होगी
WATCH LIVE TV