Shamli News: स्कूल पहुंचने में 5 मिनट देरी से आगबबूला प्रिंसिपल बना हैवान, पिटाई से बच्चे की दोनों टांगे टूटीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1342219

Shamli News: स्कूल पहुंचने में 5 मिनट देरी से आगबबूला प्रिंसिपल बना हैवान, पिटाई से बच्चे की दोनों टांगे टूटीं

Shamli Prinicpal Tortured Student: आठवीं क्लास के बच्चे के बीमारी से उठने का बाद उसके मम्मी-पापा ने तैयार कर स्कूल तो भेजा, लेकिन वहां बच्चे के साथ जो हुआ, यह देख मां-बाप के भी होश उड़ गए. बेरहम प्रिंसिपल ने बच्चे की दोनों टांगें तोड़ दीं. पढ़ें खबर...

Shamli News: स्कूल पहुंचने में 5 मिनट देरी से आगबबूला प्रिंसिपल बना हैवान, पिटाई से बच्चे की दोनों टांगे टूटीं

Shamli Prinicpal Broke Student's Legs: पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली में टीचर द्वारा बच्चे को प्रताड़ित करने की दर्दनाक खबर सामने आ रही है. शामली के आदर्श मंडी थाना इलाके के मुंडेट गांव में एक स्कूल टीचर पर आरोप है कि उसने छात्र को इतना मारा कि उसकी दोनों टांगें टूट गईं. आठवीं क्लास के पीड़ित बच्चे की गलती बस इतनी थी कि वह स्कूल के लिए 5 मिनट लेट हो गया. इस बात पर शिक्षक को इतना गुस्सा आया कि उसने पीट-पीटकर बच्चे के दोनों पैरों की हड्डियां तोड़ दीं. घटना के बाद से परिजनों ने जिलाधिकारी ऑफिस में पहुंचकर आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिलाधिकारी ने पीड़ितों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें: मामूली कहासुनी में गाजियाबाद में मर्डर, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

प्रिंसिपल पर आरोप, बच्चे को धूप में खड़ा कर बेरहमी से पीटा
दरअसल, मामला शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट में स्थित 'जय जवान जय किसान' इंटर कॉलेज का है. यहां पर देवल नाम का एक लड़का आठवीं क्लास में पढ़ता है. बीते कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब चल रही थी. तबीयत कुछ सुधरने के बाद पिता ने उसकी स्कूल वापसी कराई थी. लेकिन, जब वह बीते दिन स्कूल पहुंचा तो स्कूल टाइमिंग से 5 मिनट देरी से पहुंचा. इस वजह से प्रिंसिपल संजय कुमार राणा ने उसे धूप में खड़ा कर बुरी तरह पीटा. यही कारम रहा कि उसके दोनों पैरों के घुटने के नीचे से हड्डियां टूट गईं. 

डीएम कार्यालय पहुंचकर परिजनों ने की शिकायत
बच्चे के परिजनों को जब इस वारदात की सूचना मिली तो तुरंत उसे सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान दोनों पैरों पर प्लास्टर चढ़ाया गया. वहीं, परिजनों ने पीड़ित छात्र का उपचार करा कर जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचकर डीएम से आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. मामले में जिलाधिकारी ने पीड़ितों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. 

यह भी पढ़ें: 'हम यार हैं तुम्हारे ...", मुरादाबाद की महिला सिपाही के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

परिजनों ने पुलिस पर भी लगाया आरोप
वहीं, इस मामले में पीड़ित परिजनों का कहना है कि मात्र 5 मिनट देरी से आने पर उनके बेटे को प्रधानाध्यापक ने बुरी तरीके से पीटा. उपचार के दौरान पता चला कि उसके दोनों पैरों की हड्डी टूट गई है. मामले में कानूनी कार्रवाई को लेकर मंडी थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, लेकिन पुलिस आगे कार्रवाई नहीं कर रही है.

एसडीएम और सीओ को जांच के आदेश
उधर इस मामले में जिला अधिकारी जगजीत कौर का कहना है कि जनता दरबार में एक परिवार आया था, जिन्होंने अपने बच्चे के पैर की हड्डी तोड़ने का आरोप स्कूल के प्रधानाध्यापक पर लगाया है. इस मामले में एसडीएम, सीओ और एक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए आदेश भी हैं. सबूत मिलने पर आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, टीचर पीड़ितों के द्वारा लगाए गए आरोप पर भी जांच कर रही है.

कानपुर से खौफनाक हत्या का लाइव फुटेज आया सामने, कमजोर दिल वाले न देखें यह वीडियो!

Trending news