Navratri 2022: जानें कब है नवरात्रि की महाअष्टमी और नवमी, जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व
Navratri 2022: नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है... इन दोनों तिथियों में कन्या पूजन करना अति उत्तम माना जाता है....
Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा शक्ति की प्रतीक है. इस साल 03 अक्टूबर को (सोमवार) शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि है.नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बेहद खास मानी जाती है..आइए जानते हैं तारीख और मुहूर्त..
Navratri 2022: नवरात्रि में रखें बिना डर के उपवास, त्वचा से लेकर पूरे शरीर को होते हैं गजब के फायदे
अष्टमी शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 02 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 47 मिनट से शुरू हो जाएगी जो 3 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 37 मिनट पर खत्म हो जाएगी. अष्टमी तिथि पर अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 बजे से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.
नवरात्रि की नवमी कब है?
शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि 3 अक्टूबर 2022 को शाम 4 बजकर 37 मिनट से प्रारंभ हो रही है. इसका समापन 4 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार नवरात्रि की नवमी 4 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी.
व्रत पारण का सही समय
हिंदू पंचांग के मुताबिक, नवरात्रि व्रत पारण का समय इस बार 4 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट के बाद होगा.
ऐसे करें कन्या पूजन
मां की पूजा करने के बाद कन्याओं को भोजन के लिए आमंत्रित करें. कन्याओं का स्वागत करें, उनके पैर धोएं, उनका श्रृंगार करें और उसके बाद उन्हें भोजन कराएं. भोजन में मिष्ठान और फल शामिल करना न भूलें. इसके बाद उन्हें श्रद्धानुसार उपहार देकर उनके घर तक पहुंचाएं. आप नौ से ज्यादा या 9 के गुणात्मक क्रम में भी जैसे 18, 27 या 36 कन्याओं को भी आमंत्रित कर सकती हैं.
दुर्गा अष्टमी का महत्व
दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप का पूजन किया जाता है और इस दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है. कन्या पूजन के लिए 2 से लेकर 10 वर्ष की कन्याओं को भोजन कराया जाता है.
कहते हैं कि अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों का आशीर्वाद देती हैं. क्योंकि कन्याओं का मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
WATCH: 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार
Dussehra 2022: जानें कब है दशहरा! पंचांग के अनुसार जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और रावण दहन का समय