Trending Photos
Shilpi Raj New Chhath Geet 2021:भोजपुर सिनेमा की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet 2021) 'खोली नजरिया' (Kholi Najariya) रिलीज हो गया है. 'खोली नजरिया' गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है. इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने को अभी तक 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
शिल्पी राज के भोजपुरी गानों का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से करते हैं. इस साल का पहला छठ गीत 'खोली नजरिया' अबतक का सबसे अलग भोजपुरी गाना है. गाने में पीले और लाल रंग की साड़ी नीलम गिरी के लुक में चार चांद लगा रहा है. 'खोली नजरिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. जबकि गीत को विजय चौहान ने लिखा है. संगीत आर्य शर्मा का है.
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और नीलम गिरी जब भी दोनों साथ आती है, तो इंडस्ट्री में धमाका हो जाता है. इनके अब तक आये सभी सांग मिलियन क्लब में शामिल हुए हैं. नीलम गिरी और शिल्पी का धमाकेदार सांग 'गोदनवा', 'गरईया मछरी', 'बदरवा', 'कोंहड़ा के फुलवा', 'कबले होई लइका दुसरका' जैसे भोजपुरी सांग्स रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गए हैं. इस तरह नीलम गिरी और शिल्पी राज ने एक बार फिर से धूम मचाकर रख दी है.
WATCH LIVE TV