संतोष कुमार/श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले में पुलिस ने निकाय चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध असलहा बनाते तीन लोगो को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने तीन निर्मित और एक अर्धनिर्मित तमंचा और 2 जिंदा कारतूस सहित काफी संख्या में असलहा बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. दरअसल हरदत्त नगर गिरंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मनवरिया दीवान में कुछ लोग अवैध असलहा बनाने का काम कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की जहां से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने तीन निर्मित और एक अर्धनिर्मित तमंचा सहित 2 जिंदा कारतूस और असलहा बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले भी श्रावस्ती जिले में अवैध शस्त्र बनाकर तस्करी करने के आरोप में 3 लोगों को पुलिस इकौना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों के द्वारा खाली पड़े मकान में काफी समय से असला बनाने का काम किया जा रहा था. 


यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी समेत पूरे परिवार पर दर्ज हैं 97 मुकदमे,छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट


निकाय चुनाव के दौरान शराब और अवैध हथियार की तस्करी के मामले बढ़ जाते हैं. यही वजह है कि पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश देकर नशे और अवैध हथियार के काले कारोबार पर शिकंजा कस रही है. कुछ दिन पहले ही नोएडा में अवैध तमंचे की तस्करी करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तर कर सलाखों के पीछे भेजा था.


WATCH: गैंगस्टर मामले में मुख्तार के बाद भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना भी