Shubman Gill scored 200: शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1534448

Shubman Gill scored 200: शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय खिलाड़ी

Shubman Gill scored 200: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. 

Shubman Gill scored 200: शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय खिलाड़ी

Shubman Gill scored 200: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. बेहतरीन फॉर्म मे चल रहे गिल ने अपनी  लगाया. 149 गेंदों पर 208 रनों की तूफानी पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 शानदार छक्के लगाए. बता दें कि शुभमन गिल ने एक और रिकॉर्ड बनाया है, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी 
शुभमन गिल सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का तमगा भी हासिल कर लिया है. उन्होंने 23 साल 132 दिन की उम्र में ही यह कारनाम कर दिखाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन के नाम पर था, जिन्होंने 24 साल 145 दिनों में यह रिकॉर्ड बनाया था, जब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 210 रन की पारी खेली थी. 

गिल की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने खड़ा किया 349 रन का स्कोर
शुभमन गिल की 208 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया है. गिल के अलावा ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला नहीं चल सका. पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं अपने पहले मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले किशन भी कुछ खास नहीं कर पाएं जो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा रोहित शर्मा 34 रन, सूर्यकुमार यादव 31, हार्दिक पांड्या ने 28 रन की पारी खेली. 

 कीवी टीम की गेंदबाजी की बात करें तो सबसे डेरियल मिशेल और शीप्ले ने दो-दो विकेट हासिल किये. वहीं, लॉकी फॉर्ग्यूसन, टिकनर और सैंटनर ने एक-एक विकेट हासिल किया. 

Trending news