CM Yogi Visit Prayagraj: सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 की तैयारियां देखने प्रयागराज पहुंचे. सीएम योगी ने महाकुंभ का लोगो और वेबसाइट लॉन्च कर दिया.
Trending Photos
CM Yogi Visit Prayagraj: सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को प्रयागराज पहुंचे. सीएम योगी ने यहां महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही महाकुंभ 2025 का लोगो और आधिकारिक ऐप भी लॉन्च किया. सीएम योगी प्रयागराज में करीब 6 घंटे तक रहे. इसके अलावा साधु-संतों से मुलाकात किया.
सीएम योगी ने सबसे पहले संगम नोज पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन और मां त्रिवेणी की आरती की है. त्रिवेणी पूजन और दर्शन के बाद सीएम योगी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधु संतों के साथ बड़ी बैठक की है. करीब 2 घंटे तक चली बैठक में साधु संतों ने कई मुद्दों पर अपनी बात सीएम योगी के सामने रखी है. खास करके महाकुंभ के दौरान अखाड़े और मठ मंदिरों को मिलने वाली सहूलियत और सुविधाओं पर चर्चा हुई है.
पेशवाई शब्द को बदलने का प्रस्ताव
साथ ही मिले को निर्विघ्न तरीके से संपन्न कराया जाए, इसमें साधु संतों की तरफ से जरूरी सहयोग दिए जाने की भी बात सीएम योगी के सामने रखी गई. इसके अलावा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और महामंत्री हरी गिरी महाराज की तरफ से शाही स्नान और पेशवाई शब्द को बदलने को लेकर प्रस्ताव रखा गया. सीएम योगी ने अखाड़ा परिषद की सभी मांगों पर अपनी सहमति दी है.
नए शब्द चयन को लेकर नाम सुझाने को कहा
उन्होंने कहा है कि अखाड़ा परिषद बैठक करके नए नाम को लेकर अंतिम फैसला ले ले, अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के मुताबिक सीएम योगी ने कहा है कि जो भी गुलामी के प्रतीक हैं, उनको हटाने के लिए नए शब्द के चयन को लेकर अखाड़ा परिषद साधु संत जो भी नाम उनके सामने सुझाएंगे, उसको सहर्ष स्वीकार किया जाएगा. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी और महामंत्री हरी गिरी ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि जल्द ही वह एक बड़ी बैठक करके शाही स्नान और पेशवाई शब्द की जगह नए नाम पर मंथन करेंगे. जल्द ही अखाड़ा परिषद की एक बैठक करके महाकुंभ में शाही स्नान और पेशवाई शब्द के विकल्प के तौर पर नए नाम का चयन कर लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां परखेंगे सीएम योगी, अखाड़ा परिषद के संतों से भी करेंगे मुलाकात
यह भी पढ़ें प्रयागराज महाकुंभ में आधार से मिले एंट्री, संत बन घूम रहे मुसलमान, अखाड़ा परिषद के साधु-संतों का अल्टीमेटम