DND Activate Process: आप किसी जरूरी काम में व्यस्त हैं कि अचानक फोन पर कॉल आती है लेकिन दूसरी तरफ की आवाज सुनकर आप दिमाग झन्ना जाता है. अगर आप भी प्रमोशन एसएमएस और कॉल्स से परेशान हैं तो इनसे छुटकारा पा सकते हैं, इसके लिए आपको कोई पैसा अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है, बस आपको बस नीचे दिए गए तरीके अपनाने होंगे, जिसके जरिए आप डीएनडी (Do Not Disturb) एक्टिवेट कर पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉल के जरिए ऐसे करें डीएनडी एक्टिवेट
- सबसे पहले 1909 नंबर पर कॉल करें. यह एक टोलफ्री नंबर है, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.
-   इसके बाद आईवीआर को ध्यानपूर्वक सुनें, सबसे पहले भाषा का चयन करें.
- इसके बाद डीएनडी के रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछा जाएगा. 
- आपसे आंशिक डीएनडी और पूर्ण डीएनडी के लिए रजिस्टर करने के बारे में पूछा जाएगा.
-   अगर आप फुल डीएनडी एक्टिवेट करना चाहते हैं तो बताए गए नंबर को दबाएं.
- ऐसा करने के 48 घंटों के भीतर डीएनडी एक्टिवेट हो जाएगा, जिसकी जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से दे दी जाएगी.


सर्दियों में होता है हड्डियों और जोड़ों में दर्द, इन उपायों से फौरन मिलेगा छुटकारा


एसएमएस के जरिए ऐसे डीएनडी एक्टिवेट करें
-  सबसे पहले अपने फोन में मैसेज एप खोलें
-  डीएनडी के लिए START 0 लिखकर इसको 1909 पर भेज दें.
-  इसके बाद फुल डीएनडी एक्टिवेट करने के लिए नंबर को दर्ज कर भेज दें.
-  इसके बाद आपको एसएमएस मिलेगा, इसमें डीएनडी की रिक्वेस्ट मिलने की जानकारी दी गई होगी.
- 24-48 घंटे के भीतर आपको इसके एक्टिवेट होने के बारे में जानकारी दे दी जाएगी. 


Indian Railways: ट्रेन में छूट गया है सामान तो ना हों परेशान, जानिए कैसे मिलेगा वापस


कस्टमर केयर के जरिए भी डीएनडी करा सकते हैं एक्टिवेट
एसएमएस या कॉल के अलावा आप कस्टमर केयर को सीधा कॉल करके डीएनडी एक्टिवेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा, ग्राहक सेवा अधिकारी को अपनी समस्या के बारे में बताएं और डीएनडी एक्टिवेट करने के लिए अनुरोध करें. जिसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. ध्यान रहे अलग-अलग टेलीकॉम कंपनी में डीएनडी एक्टिवेट कराने की प्रोसेस में कुछ बदलाव भी हो सकता है. जिसके बारे में ध्यान रखें. 


Digital World में घूम रहे हैं सैकड़ों बहरूपिए, जानें कैसे होता है जन्म, कैसे चोरी होती है आपकी डिजिटल पहचान