कल है भरणी नक्षत्र, खुशियों भरा रहेगा ये साल, जानिए कैसे असर डालता है ये नक्षत्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1585762

कल है भरणी नक्षत्र, खुशियों भरा रहेगा ये साल, जानिए कैसे असर डालता है ये नक्षत्र

27 नक्षत्रों में भरणी का विशेष स्थान है. इस नक्षत्र के जातक काफी आकर्षक होते हैं. यह साल इस नक्षत्र के जातकों के लिए कई सौगात लेकर आएगा. पढ़ें भरणी नक्षत्र पर पूरी रिपोर्ट.

कल है भरणी नक्षत्र, खुशियों भरा रहेगा ये साल, जानिए कैसे असर डालता है ये नक्षत्र

लखनऊ : आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि आजकल ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हैं. बहुत से लोग ग्रह नक्षत्रों पर भरोसा रखते हैं. ज्योतिष शास्त्र ग्रहों की चाल से व्यक्ति के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों का ही अध्ययन करता है. ज्योतिष शास्त्र में नक्षत्र को काफी अहम माना गया है. कई शोध में यह साइंटिफिक साबित हो चुका है. नक्षत्रों के प्रभावों से ही किसी के व्यक्तित्व, उसकी सफलता और असफलताओं का पता चलता है. पंचांग की गणना में नक्षत्र का विशेष योगदान है. शास्त्रों में कुल मिलाकर 27 नक्षत्र का जिक्र मिलता है. सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण और भविष्ववाणियां नक्षत्रों पर ही टिकी होती हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार भरणी नक्षत्र दूसरा नक्षत्र है और यह 13-20′ – 26-40′ में स्थित है. यह मेष राशि में होता है. 25 फरवरी को शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है जो रात 12 बजकर 22 मिनट तक रहेगी. इसके बाद सप्तमी तिथि लग जाएगी. इसके बाद भरणी नक्षत्र और ब्रह्म योग लग जाएगा. 27 नक्षत्रों में आइए आज हम बात करेंगे भरणी नक्षत्र के बारे में. 27 नक्षत्रों में आइए आज हम बात करेंगे भरणी नक्षत्र के बारे में.

भरणी नक्षत्र की खास बातें
भरणी नक्षण का स्वामी ग्रह शुक्र है.
इसके देवता यम हैं.
जो जातक भरणी नक्षत्र में पैदा होते हैं उनका स्वभाव और व्यक्तित्व आकर्षक होता है. 
ऐसे जातक जोखिम उठाने और साहसिक फैसले लेने से पीछे नहीं हटते.
ये लोग ईमानदार और स्वाभिमानी स्वभाव के होते हैं.
महिलाओं के लिए भरणी नक्षत्र विशेष लाभकारी होता है.
इस नक्षत्र के लोग पैसे की बचत में काफी आगे होते हैं.

यदि आप भरणी नक्षत्र वाले हैं तो सुविधाजनक और लग्जरी लाइफ जीने का सपना देखने वाले होंगे. इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह होता है, जिसकी वजह से इनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है. यह लोगों के साथ रिश्तों को निभाते हैं.  विनम्र और मिलनसार होने के कारण लोग इनसे बहुत जल्दी घुल मिल जाते हैं. यह जब तक किसी लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते हैं एक एक धुन में काम करते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्मान के प्रति काफी संदेवदनशील होते हैं. विशेष रूप से मई 2023 के महीने इस नक्षत्र के युवाओं को करियर से जुड़ी अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH: 27 फरवरी को बुध का राशि परिवर्तन, इन 3 राशि के जातकों के बनेंगे बिगड़े काम, हर काम में मिलेगी सफलता

Trending news