Shahjahanpur News:तालाब में डूबकर 3 बच्चों की मौत, 2 को मिला दूसरा जीवन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1759646

Shahjahanpur News:तालाब में डूबकर 3 बच्चों की मौत, 2 को मिला दूसरा जीवन

Shahjahanpur News: गुरुवार को शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

फाइल फोटो

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां तालाब में डूबकर 3 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 5 बच्चे तालाब में नहाने गए थे. हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है. तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिया गया है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. मरने वाले बच्चों की उम्र 8, 9 और 10 साल बताई जा रही है. हादसा थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव बहरिया का है. यहां रहने वाले आशिक अली का 8 साल का बेटा रेहान अपने पड़ोसी 9 साल के मोनू और 8 साल के शीवा और दो अन्य दोस्तों के साथ गांव से 1 किलोमीटर दूर बरसात के पानी से बने तालाब पर गए थे, जहां पांचों दोस्तों ने तालाब में नहाने लगे. इसी बीच रेहान, मोनू और शिवा गहरे पानी में डूब गए.

तीनों को डूबता दे दो अन्य बच्चों कृष्णा और विपिन में शोर मचाना शुरू कर दिया. पास में ही काम कर रहे हैं ग्रामीणों ने 2 बच्चो को बच्चा लिया,लेकिन तीनों बच्चों को जब तक बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. एक साथ तीन बच्चों की हुई दर्दनाक मौत के बाद गांव में हाहाकार मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबीआई का नोटिस, मोदी और धामी सरकार पर पलटवार

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से तालाब और नदी में डूबने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे मामलों में रोक लगाने के लिए प्रशासन के साथ ही परिजनों को भी गंभीरता दिखानी होगी. कई बार छोटे बच्चे घर के पास नदी, नाले और तालाब में खेलने चले जाते हैं. यहां जरा सी लापरवाही उनकी मौत की वजह बन जाती है.

WATCH: भारी बारिश की वजह से चमोली में भूस्खलन, बदरीनाथ नेशनल हाइवे हुआ ब्लॉक

Trending news