लखीमपुर से लापता हुई तीन छात्राएं आखिरकार मिलीं, घरवालों से नाराज होकर चली गई थीं दिल्ली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1018868

लखीमपुर से लापता हुई तीन छात्राएं आखिरकार मिलीं, घरवालों से नाराज होकर चली गई थीं दिल्ली

पुलिस को इन छात्राओं की आखिरी लोकेशन पलिया रोड पर मिली थी. उनके गायब होने की वजह किन्हीं कारणों से परिजनों से नाराज होकर जाना सामने आया है.

सांकेतिक तस्वीर

लखीमपुर खीरी. यहां के थाना निघासन इलाके से 30 अक्टूबर को गायब हुईं तीन स्कूली छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है. उनके गायब होने की वजह किन्हीं कारणों से परिजनों से नाराज होकर जाना सामने आया है. छात्राओं को दिल्ली से बरामद किया गया है. निघासन के एक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नौ की ये तीन छात्राएं घर से स्कूल पढ़ने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची. इसके बाद चिंतित परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी, जिसके बाद सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लापता छात्राओं को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है. खीरी एसपी ने जी मीडिया को बताया कि ये छात्राएं कुछ कारणों से पैरेंट्स से नाराज थी और घूमने फिरने के मकसद से दिल्ली गई थीं.

मुरादाबाद-हरियाणा दौरे पर सीएम योगी, पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड की लेंगे सलामी

पुलिस को इन छात्राओं की आखिरी लोकेशन पलिया रोड पर मिली थी. उन्हें ढूंढने पुलिस ने सीओ सुबोध जायसवाल, कोतवाल रामलखन पटेल, इंस्पेक्टर क्राइम संजय यादव व कस्बा इंचार्ज जेपी यादव और एसओजी की चार टीमें गठित की थींं जो पलिया और निघासन के अलावा संभावित जगहों पर भी छात्राओं की तलाश कर रही थी, इसके अलावा तलाश के लिए तीनों छात्राओं की तस्वीरें भी जारी कर दी गई थीं. सीसी कैमरे में छात्राओं की स्कूल में मौजूदगी की पुष्टि हुई थी, इसके बाद तीनों को स्कूल से निकलकर पलिया रोड पर जाते हुए देखा गया था, जहां सीसी कैमरे में उनकी फुटेज दिखाई दे रही थी.

खुद एसपी विजय ढुल निघासन पहुंच गए थे और टीम को निर्देश दे रहे थे. पुलिस ने कुल 15-20 सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली और उनसे सुराग जुटाए. उन्होंने खुद पुलिस अफसरों के साथ सड़कों के किनारे कस्बे की दुकानों, मकानों और बैंकों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालीं। इससे टीम को पता चला कि तीनों छात्राएं प्राइमरी स्कूल के पास बंधन बैंक वाली गली में होकर पलिया बस अड्डे पहुंची थीं. 

 इसके बाद पलिया सीओ अभय प्रताप और कोतवाल हरकेश राय ने सभी पेट्रोल पंपों व अन्य जगहों की सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए रेलवे स्टेशन और रोडवेज तथा निजी बस अड्डे पर पूछताछ की। फुटेज से यह पता चला कि तीनों छात्राओं ने पलिया में एक टायलेट में जाकर स्कूली यूनीफार्म बदली और फिर दिल्ली जाने वाली ट्रेन की पूछताछ के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं. वहां वे ट्रेन के बारे में पूछ रही थीं। यहीं से पुलिस को लीड मिली कि तीनों सहेलियांं दिल्ली गई हैं. पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई और उसने छात्राओं को बरामद किया.

WATCH LIVE TV

 

Trending news