ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: शादी की खरीदारी कर लौट रहे परिवार के पांच लोग काल के गाल में समाए, डोली से पहले उठी अर्थी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1177512

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: शादी की खरीदारी कर लौट रहे परिवार के पांच लोग काल के गाल में समाए, डोली से पहले उठी अर्थी

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार पिंकी की आने वाली 12 तारीख को शादी थी.... खरीददारी कर वह मेरठ से अपने गांव वापस चमोली ग्राम बाण जा रहे थे कि तोता घाटी कौडियाला के पास यह दुर्घटना घट गई. ..

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: शादी की खरीदारी कर लौट रहे परिवार के पांच लोग काल के गाल में समाए, डोली से पहले उठी अर्थी

आशीष मिश्रा/टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी, कौडियाला के पास रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक कार अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गंगा नदी के तट के समीप जा गिरी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत  हो गई. सभी मृतक थराली के रहने वाले हैं और मेरठ से चमोली शादी की खरीदारी कर लौट रहे थे.  ये सभी मृतक एक ही परिवार के थे.

इस समय हुआ हादसा
ये हादसा आज सुबह करीब 6:30 से 6:45 के बीच हुआ जब एक  कार नंम्बर 15 डीएल 1061, जो मेरठ से चमोली जा रही थी, तोता घाटी कौड़ियाला के पास अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई से गिरती हुई गंगा के तट पर जा पहुंची. कार में तीन महिला, 2 पुरुष समेत कुल 5 व्यक्ति सवार थे. 

ये हैं मृतकों के नाम
कु० पिंकी पुत्री त्रिलोक सिंह राणा उम्र 25 वर्ष, प्रताप सिंह पुत्र देव सिंह उम्र 42 वर्ष, भागीरथी पत्नी प्रताप सिंह उम्र 37 वर्ष, विजय पुत्र प्रताप सिंह उम्र 14 वर्ष तथा मंजू पुत्री प्रताप सिंह उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम-बाण -थाना थराली के रहने वाले थे.  इन सभी की दुर्घटनास्थल पर मौत हो गई है. 

शादी से पहले उठी अर्थी
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार पिंकी की आने वाली 12 तारीख को शादी थी. खरीददारी कर वह मेरठ से अपने गांव वापस चमोली ग्राम बाण जा रहे थे कि तोता घाटी कौडियाला के पास यह दुर्घटना घट गई. 

रेस्क्यू किया जा रहा-पुलिस
पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र डोभाल ने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग, पुलिस चौकी बच्छेरी खाल तथा एसडीआरएफ की टीम देवप्रयाग थाना अध्यक्ष देवराज शर्मा के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में लग गई. उन्होंने बताया कि महिला का शव रेस्क्यू कर सड़क पर पहुंचा दिया गया है, जबकि चार अन्य के शवों को राफ्ट के जरिए कौड़ियाला ले जाए जा रहे हैं, जहां से उन्हें सड़क तक पहुंचाया जाएगा.

चार धाम यात्रा 2022: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, उमड़ा आस्था का सैलाब

Aaj Ka Rashifal: संभलकर रहें सिंह और मकर राशि के लोग, इन जातकों की नौकरी में बन रहे हैं प्रमोशन के पूरे चांस, पढ़ें राशिफल

WATCH LIVE TV

 

Trending news