उत्तराखंड: पीसीएस परीक्षा 2021 (Uttarakhand PCS Exam 2021) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. इस परीक्षा के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करने से छूट गए हैं उन सभी को एक और मौका दिया जा रहा है.  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो ओपन कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 यात्री कृपया ध्यान दें: अब इन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर आराम से कर सकते हैं सफर, जानें नाम और तारीख


ये है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
लोक सेवा आयोग ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी की थी. जिसके अनुसार यूपीपीसीएस 2021 (UP PCS 2021) के माध्यम से भरी जाने वाली आवेदन की संख्या में 94 और पदों को जोड़ने के शासनादेश को देखते हुए आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की जा रही है. ऐसे में कुल 318 पदों पर उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए इच्छुक कैंडिडट्स 28 दिसंबर 2021 रात 11.59 बजे के पहले अप्लाई कर सकते है. 


हालांकि, जो उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. बता दें, कि यूकेपीएससी ने 224 रिक्तियों के लिए 10 से 30 अगस्त 2021 तक आवेदन की प्रक्रिया संचालित की थी.


Video: बारात में DJ पर डांस करने को लेकर दो गुटों में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे


 


ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
1. आवेदन करने का लिए सबसे पहले आपको आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in/UPCS_p2v2/ पर जाना होगा. 
2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ई-मेल के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
3. अभ्यर्थी को अब अपनी Educational and other Details भरनी होगी. 
4. इसके बाद फॉर्म में अपनी फोटो और साइन अपलोड करना होगा.
5. अपलोड करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें.
6. अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण नंबर (Registration Number) सेव कर लेना चाहिए, क्योंकि इसकी जरूरत आगे पडे़गी.


नोट: अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी लिंक पर क्लिक करके सभी डिटेल्स पढ़ सकते हैं
ukpsc.gov.in/files/short_Vigyapti.pdf
ukpsc.gov.in/files/Advertisement_for_PCS-2021.pdf
ukpsc.net.in/UPCS_p2v2


WATCH LIVE TV