साल 2020 में कोरोना के कारण देश में संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया था. जिसकी वजह से सभी ट्रेनें भी निरस्त कर दी गई थी.
Trending Photos
लखनऊ: कोरोना के कारण 18 महीने के बाद आम लोगों के लिए फिर से ट्रेनों में जनरल टिकट (General Ticket) की सेवा शुरू कर दी गई है. यात्री अब 10 दिसंबर से आराम से 10 ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे. रेलवे प्रशासन (Railway Board) एक बार फिर से इन ट्रेनों में जनरल टिकट यात्रियों के लिए शुरू कर रहा है. अब ट्रेन में जनरल टिकट पर पहले के मुताबिक 15 रुपये कम खर्च करना पड़ेगा.
UP Weather: यूपी में अगले हफ्ते पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ठंडी हवाओं से आई तापमान में गिरावट
इन ट्रेनों में मिलेगा जनरल टिकट
बता दें, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी (Lucknow-Varanasi Intercity), लखनऊ-चंडीगढ़, गोमती एक्सप्रेस (Gomti Express), प्रतापगढ़-दिल्ली, पद्मावत, बरेली-वाराणसी नौचंदी (Varanasi-Bareilly Express), बरेली-प्रयागराज संगम ऊंचाहार, अयोध्या- दिल्ली, वाराणसी-शटल सेवा में अब से जनरल टिकट पर की सफर किया जा सकेगा. रेलवे प्रशासन के इस कदम से यात्रियों को अचानक यात्रा करने के लिए रेल आरक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
Video: बारात में DJ पर डांस करने को लेकर दो गुटों में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे
कोरोना के कारण बंद थीं ट्रेनें
साल 2020 में कोरोना के कारण देश में संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया था. जिसकी वजह से सभी ट्रेनें भी निरस्त कर दी गई थी. इसके बाद 1 मई से श्रमिक स्पेशल और 13 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत हुई थी. इसके साथ जून में रेलवे ने क्लोन और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) की शुरुआत की. इन ट्रेनों में जनरल क्लास की टिकट हटा कर सेकंड सिटिंग क्लास (2nd Seating Class) का रिजर्वेशन शुरू किया था.
टिकट पर होगी अब 15 रुपये की बचत
कोरोना के चलते अधिक भीड़ न हो इसके लिए रेलवे ने जनरल क्लास का सफर अब तक बंद कर रखा था. 1 दिसंबर से पदमावत, अयोध्या फैजाबाद एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के सेकंड सिटिंग क्लास का रिजर्वेशन बंद कर दिया था और इंटरसिटी ट्रेनों में पहले की तरह जनरल क्लास के लिए सफर करने की इजाजत दे दी थी. हालांकि सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन अभी तक लागू होने से यात्रियों को टिकट के लिए 15 रुपये अधिक देना पड़ रहा था, लेकिन अब जनरल क्लास के टिकट लेकर लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV