Russia- Ukraine War: संगीता ने अपनी बेटी से बात करते हुए वीडियो भी बनाया है, जिसमें शिवानी कह रही है कि कॉलेज ने छुट्टी देने से मना कर दिया था. यही वजह रही कि हम वापस नहीं आ सके और अब फंस गए.
Trending Photos
गौरव श्रीवास्तव/औरैया: रूस और यूक्रेन में युद्ध शुरू हो गया है और इस समय तक मिली जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के 57 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा, 169 लोग घायल हैं. इसी बीच कई भारतीयों में से एक उत्तर प्रदेश के औरेया की रहने वाली MBBS स्टूडेंट शिवानी यूक्रेन के ओडेसा में फंसी हुई है. शिवानी ने मम्मी से कई बार व्हॉट्सएप पर बात की और देश वापस आने की बात कही है. वहीं, यूक्रेन के हालात देखकर घरवाले भी सहम गए हैं और शिवानी के जल्द वापस आने की आस लगाए बैठे हैं.
यूक्रेन-रूस संकट में फंसी जौनपुर की बेटी, भारत सरकार से पिता लगा रहे वतन वापसी की गुहार
चार साल से यूक्रेन में रह रही शिवानी
बताया जा रहा है कि जैसे ही यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले की खबर आई, तो संगीता ने अपनी बेटी शिवानी से व्हॉट्सएप पर बात की. फोन पर शिवानी ने अपने आप को अभी तक ठीक बताया, लेकिन यूक्रेन के हर मासूम नागरिक और पर्यटक और प्रवासी की तरह वह भी डरी हुई है और घर वापस आने की बात कह रही है. आपको बता दें कि शिवानी के पिता पूर्व सैनिक हैं. शिवानी की मां संगीता का कहना है कि बेटी MBBS की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई है और चार साल से वहीं रह रही है. अब संगीता अपनी बेटी को घर वापस लाने के लिए सरकार से गुजारिश कर रही हैं.
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की लड़ाई में फंसे भारतीय, अमरोहा की बेटी ने वापस आकर सुनाई दास्तां!
भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार कर रही कोशिश
संगीता ने अपनी बेटी से बात करते हुए वीडियो भी बनाया है, जिसमें शिवानी कह रही है कि कॉलेज ने छुट्टी देने से मना कर दिया था. यही वजह रही कि हम वापस नहीं आ सके और अब फंस गए. परिवार के लोग अभी ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं. वह बस सरकार से आस लगाए हुए हैं कि बेटी शिवानी को भारत बुला लिया जाए, जिसको लेकर भारत सरकार पहले से ही प्रयास में लगी हुई है.
पीएम मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के ऐसे ही कई लोग मौजूदा समय में यूक्रेन में फंसे हुए हैं और सुरक्षित भारत वापस आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसको लेकर राज्य सरकारें और केंद्र सरकार दोनों ही कोशिशों में लगी हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बातचीत कर सहमति व्यक्त की है कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हितों के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के बारे में और भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति को भी अवगत कराया है. पीएम मोदी ने कहा है कि भारत उनके सुरक्षित निकास और भारत लौटने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. साथी ही पीएम ने हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की और राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया.
WATCH LIVE TV