Prayagraj: बाइक में बैठे-बैठे बम बनाने और हमला करने में माहिर गुड्डू मुस्लिम,अतीक अहमद से लेकर श्रीप्रकाश शुक्ला तक जुड़े तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1591113

Prayagraj: बाइक में बैठे-बैठे बम बनाने और हमला करने में माहिर गुड्डू मुस्लिम,अतीक अहमद से लेकर श्रीप्रकाश शुक्ला तक जुड़े तार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इसी हत्याकांड में एक नाम सामने आ रहा है वह है गुड्डू मुस्लिम का. आखिर कौन है गुड्डू मुस्लिम?

Prayagraj: बाइक में बैठे-बैठे बम बनाने और हमला करने में माहिर गुड्डू मुस्लिम,अतीक अहमद से लेकर श्रीप्रकाश शुक्ला तक जुड़े तार

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इसी हत्याकांड में एक नाम सामने आ रहा है वह है गुड्डू मुस्लिम का. आखिर कौन है गुड्डू मुस्लिम? गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का करीबी बताया जाता है और आरोप है अतीक के ही कहने पर उसने उमेश पाल पर गोलियां बरसाईं थी. जुर्म की दुनिया में गुड्डू मुस्लिम को बमबाज के रूप में जाना जाता है.

बम बनाने में माहिर है गुड्डू मुस्लिम
आरोप है कि साबरमती जेल में बंद अतीक के इशारे की उमेश पाल के हत्या की प्लानिंग हुई. 15 साल पहले गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तब अतीक ने ही उसकी जमानत करवाई थी. बताया जा रहा है गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है, उसे कई तरह के बम बनाने आते हैं. इसके साथ ही बाइक पर चलते-चलते बम बांधना, टारगेट पर फेंकना उसके लिए बायें हाथ का खेल है. आरोप है कि गुड्डू ने ही उमेश पाल पर बम से हमला किया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों करीब दो दशक से साथ है. इसी के चलते अतीक ने गुड्डू को अपनी गैंग में शामिल कर लिया. धीरे-धीरे गैंग में उसका कद बढ़ता गया और एक समय गुड्डू अतीक का राइट हैंड बन गया.

Kanpur: सपा नेता इरफान सोलंकी की 10 करोड़ की संपत्ति जब्त, नोएडा-मुंबई के फ्लैट भी सील होंगे

कई कुख्यात अपराधियों से जुड़ा नाम
जानकार बताते हैं कि गुड्डू मुस्लिम ने जुर्म की दुनिया में करीब बीस साल पहले कदम रखा था. अतीक के अलावा भी उसका उत्तर प्रदेश के कई कुख्यात अपराधियों से नाम जुड़ा. गुड्डू 90 के दशक में पूर्वांचल के हिस्ट्रीशीटर श्रीप्रकाश शुक्ल का शागिर्द रहा है. इसके साथ ही उसने कई बड़े बाहूबलियों के लिए भी काम किया. नाम के साथ ज्यादा पैसा और रसूख बढ़ाने की चाह में उसने रियाल एस्टेट का काम भी किया. लखनऊ में रेलवे, मोबाइल टॉवर के टेंडर उठवाना उसका मुख्य काम था. इसमें वह अपने दबंग छवि का फायदा उठाकर अपने आका की मदद करता था.

WATCH: 72 ATM के साथ 2 ठग गिरफ्तार, मदद के बहाने खाता कर देते थे खाली

 

Trending news