Prayagraj Shootout: जिस विधायक के हत्याकांड में गवाही के लिए जान दे दी, उसकी पत्नी ही झांकने नहीं आई, परिजनों का सपा विधायक पर गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1586314

Prayagraj Shootout: जिस विधायक के हत्याकांड में गवाही के लिए जान दे दी, उसकी पत्नी ही झांकने नहीं आई, परिजनों का सपा विधायक पर गंभीर आरोप

Prayagraj News: विधायक पूजा पाल अपने पति राजू पाल (Raju Pal Shootout) की मौत के मुख्य गवाह उमेश पाल की मौत पर परिजनों से मिलने तक नहीं पहुंची. बता दें कि उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे.

Prayagraj Shootout: जिस विधायक के हत्याकांड में गवाही के लिए जान दे दी, उसकी पत्नी ही झांकने नहीं आई, परिजनों का सपा विधायक पर गंभीर आरोप

मुहम्मद गुफ्रान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. इस घटना में माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आ रहा था. पुलिस अतीक के दो बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अब इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है. मृतक उमेश पाल के परिजनों ने विधायक पूजा पाल पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. बता दें कि पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई थी, इसी हत्या कांड में मृतक उमेश पाल मुख्य गवाह थे.

यह है पूरा मामला
राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम 4:30 बजे हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को चार से पांच हमलावरों ने अंजाम दिया था. उमेश पाल शाम को न्यायालय से लौट रहे थे, इस दौरान उन पर हमला हुआ था. उमेश पाल को सुरक्षा के तौर पर दो गनर भी मिले थे. इस वारदात में एक पुलिसवाले की मौत हो गई जबकि एक का इलाज अभी चल रहा है. मृतक उमेश पाल की पत्नी और बहन ने माफिया अतीक अहमद को इस घटनाक्रम का जिम्मेदार माना है. परिजनों का आरोप है कि अतीक और उसके गुर्गे लगातार उमेश को धमका रहे थे, उन पर राजू पाल हत्याकांड में गवाही नहीं देने का दबाव बना रहे थे. इसी के चलते उमेश पाल की हत्या की गई है.

विधायक पूजा पाल पर लगे गंभीर आरोप
मृतक उमेश पाल के परिजनों ने विधायक पूजा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि पूजा पाल भी उमेश की हत्या की साजिश में शामिल हैं. परिजनों का कहना है कि घटना के बाद पूजा पाल उनसे मिलने तक नहीं आईं, जबकि वे उनकी करीबी रिश्तेदार है. पूजा पाल ने अभी तक उनसे मिलना मुनासिब नहीं समझा. 

कौन हैं विधायक पूजा पाल
आपको बता दें कि पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या 2005 में कर दी गई थी. पति की हत्या से नौ दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी. हत्या के समय राजू पाल बसपा से विधायक थे, उन्होंने माफिया अतीक अहमद के भाई को उपचुनाव में हराया था. इस हत्याकांड का आरोप अतीक अहमद और उसके भाई पर लगा था. पति की मौत के बाद पूजा पाल के राजनीति के कदम रखा था. बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद प्रयागराज पहुंचकर उन्हें विधानसभा का टिकट दिया था. इस समय पूजा पाल कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से सपा की विधायक हैं.   

WATCH: एक ही बारत से लौट रही दो गाड़ियों में भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई घायल

 

Trending news