UP-112 पर मिली केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 2 बार आया फोन
Threat to Kedarnath Mandir: जानकारी मिली थी कि शुरुआती जांच में आरोपी हरिद्वार के पास पाया गया था. हालांकि, उसकी लोकेशन की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी UP-112 पर कॉल कर दी गई. बताया जा रहा है कि धमकाने वाले ने दो बार कॉल किया था. इसके बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया. वहीं, यूपी-112 के प्रभारी ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है.
माफिया मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में मिली राहत
हरिद्वार के पास था आरोपी
देवेंद्र विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. साथ ही, इस मामले को लेकर उत्तराखंड पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है. जानकारी मिली थी कि शुरुआती जांच में आरोपी हरिद्वार के पास पाया गया था. हालांकि, उसकी लोकेशन की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
WATCH LIVE TV