ओपी राजभर के बिगड़े बोल, कहा-2022 चुनाव में बीजेपी को जमीन में दफन कर दूंगा, अखिलेश यादव को बनवाऊंगा CM
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1022504

ओपी राजभर के बिगड़े बोल, कहा-2022 चुनाव में बीजेपी को जमीन में दफन कर दूंगा, अखिलेश यादव को बनवाऊंगा CM

ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के डिप्टी सीएम पर जोरदार हमला करते हुए एक विवादित बयान दिया है. ओपी राजभर ने बीजेपी में पिछड़े नेताओं की भी चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो केशव प्रसाद मौर्य जातिगणना पर बोलकर दिखाएं. भाजपा उनको हटा देगी.

(File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Up Assembly Elections 2022) से पहले समाजावादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गंठबंधन करने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om prakash rajbhar) अब खुलकर प्रचार कर रहे हैं. राजभर खुलकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं और अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं.

ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के डिप्टी सीएम पर जोरदार हमला करते हुए एक विवादित बयान दिया है. राजभर ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जमीन में दफन कर दूंगा और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को मुख्यमंत्री बनवाऊंगा. इसके अलावा ओपी राजभर ने बीजेपी में पिछड़े नेताओं की भी चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो केशव प्रसाद मौर्य जातिगणना पर बोलकर दिखाएं. भाजपा उनको हटा देगी.

जनादेश रैली को संबोधित करेंगे अखिलेश, BSP के दो पूर्व नेता करेंगे 'साइकिल की सवारी'

2022 में जमीन में दफन कर दूंगा और अखिलेश को सीएम बना दूंगा
ओपी राजभर ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने 2017 में पिछड़ा सीएम बनाने की  बात कही थी, लेकिन उत्तराखंडी को सीएम बना दिया और केशव प्रसाद मौर्य देखते ही रह गए. राजभर ने आगे कहा कि बीजेपी में जितने भी पिछड़े लोग हैं वो सब मिलकर पीएम मोदी और अमित शाह से मिलकर मांग करें कि यूपी में किसी पिछड़े को सीएम पद के लिए ऐलान करें. उन्होंने कहा कि भाजपा को 2022 में जमीन में दफन कर दूंगा और अखिलेश को सीएम बना दूंगा
 
ओपी राजभर पर बीजेपी प्रवक्ता साक्षी दिवाकर का बयान
2022 में ज़मीन में दफ़ना दूंगा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता साक्षी दिवाकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए ओपी राजभर ऐसी शर्मनाक बयानबाजी कर रहे हैं. इससे उनकी बौखलाहट साफ नजर आती है उन्हें एहसास हो चुका है कि 2022 में जनता एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है. वो जनप्रतिनिधि और पूर्व मंत्री हैं और ऐसी शर्मनाक बयान बाजी किसी को शोभा नही देती है.

यह वही राजभर है जो जो कल तक कहते थे कि अपनी मां बहन बेटी को सुरक्षित देखना चाहते हैं तो सपा को वोट मत दीजिए. लेकिन आज अपनी व्यक्तिगत मंशा पूरी करने के लिए हर दिन नए नए गठबंधन से जुड़ते नजर आ रहे हैं.अब जनता उनका असली चेहरा पहचान चुकी है उनका दोगला रूप के सामने आ चुका है. 2022 में जनता उनको समर्थन ना देकर, वोट ना देकर उनकी राजनीति को जमीन में दफनाने का काम करेगी.

केशव ने राजभर को बताया था वोट कटवा
मालूम हो कि केशव प्रसाद मौर्य ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी को समर्थन देने के मुद्दे पर ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए उन्हें वोट कटवा बताया था.

थमी कोरोना की रफ्तार: UP के किसी भी मेडिकल कॉलेज में नहीं है कोविड का एक भी मरीज-सुरेश कुमार खन्ना

WATCH LIVE TV

 

Trending news