UP B.Ed JEE Result 2023 Declared: उत्तर प्रदेश की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई 2023 का आज परिणाम (UP B.Ed JEE Result 2023) घोषित किया गए है. वाराणसी की शालिनी पटेल टॉपर बनी हैं. यहां जानिए रिजल्ट करने का आसान तारीका.
Trending Photos
UP B.Ed JEE Result 2023 Declared: उत्तर प्रदेश की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई 2023 का आज परिणाम (UP B.Ed JEE Result 2023) घोषित किया गए है. वाराणसी की शालिनी पटेल टॉपर बनी हैं. इस बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाने वाले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद नतीजे घोषित किए.
ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अभ्यर्थी वेबसाइट पर बीएड जेईई के सेक्शन में जाकर click here to download score card पर जाएं. वहां अपनी लॉग इन आईडी की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं.
शालिनी पटेल 92.5 प्रतिशत अंक हासिल कर बनीं टॉपर
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि पूरे प्रदेश में वाराणसी की रहने वाली कला वर्ग की शालिनी पटेल ने 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. दूसरे स्थान पर कानपूर के रहने वाले राहुल कुमार ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. कला वर्ग के मातेश्वरी प्रसाद निवासी प्रयागराज 88.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे हैं.
टॉप टेन में 6 छात्र और 4 छात्राएं
टॉप 10 में 6 छात्र और चार छात्राएं हैं. प्रवेश परीक्षा में कुल 4 लाख 72 हजार 882 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 4 लाख 22 हजार 871 परीक्षा में पास हुए हैं. जिसमें कला वर्ग के 2 लाख 43 हजार 710, विज्ञान वर्ग के एक लाख 46 हजार 966, वहीं वाणिज्य वर्ग के 26 हजार 486 और कृषि वर्ग 5 हजार 706 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे.
प्रदेश में कुल 2.5 लाख हैं सीटें
कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 2510 बीएड कॉलेजों में 2.5 लाख से अधिक सीटें हैं. 10 जुलाई से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और राज्य सरकार ने साथ मिलकर इस परीक्षा को बेहद शुचितापूर्ण और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाया है, काउंसलिंग की प्रक्रिया भी आसानी से पूरी कर ली जाएगी.
(झांसी से अब्दुल सत्तार की रिपोर्ट)