Agnipath Scheme Protest: बलिया-वाराणसी सिटी समेत पूर्वांचल की कई ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1224629

Agnipath Scheme Protest: बलिया-वाराणसी सिटी समेत पूर्वांचल की कई ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

UP Bihar Train cancelled list: पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) पर संचाल‍ित करीब डेढ दर्जनों ट्रेनों को  कैंस‍िल करना पड़ा है ज‍िनमें यूपी और ब‍िहार के अलग-अगल शहरों के बीच चलने वाली सबसे ज्‍यादा सवारी गाड़ी है. 

Agnipath Scheme Protest: बलिया-वाराणसी सिटी समेत पूर्वांचल की कई ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

UP Bihar Train cancelled list: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ बिहार समेत देश के कई राज्यों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने शनिवार को कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) पर संचाल‍ित करीब डेढ दर्जनों ट्रेनों को  कैंस‍िल करना पड़ा है ज‍िनमें यूपी और ब‍िहार केअलग-अगल शहरों के बीच चलने वाली सबसे ज्‍यादा सवारी गाड़ी है. 

बिहार से यूपी आने वाली कई सवारी गाड़ियों को पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त कर दिया है. 

  • 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस
  • 05242 पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05138/05137 प्रयागराज रामबाग-मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी
  •  05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
  •  05427/05428 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05446/05445 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05444/05443 मऊ-छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05124/05123 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी
  •  05165/05166 थावे-कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी
  •  05122/05121 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05440/05441 थावे-मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी
  • 05439/05442 सीवान-थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी
  •  05135/05136 छपरा-औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी
  •  05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी

बता दें कि यूपी से सटे बिहार के जिलों में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने इन ट्रनों को कैंसिल किया है. इन ट्रनों के कैंसिल होने की वजह से बलिया, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

WATCH LIVE TV

Trending news