UP BJP New President: स्वतंत्र देव सिंह (swatantra dev singh) गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी आगामी तीन दिन तक चित्रकूट में चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है.
Trending Photos
UP BJP New President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि, नए प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान तक स्वतंत्र सिंह प्रदेश ही अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. इस दौरान वे चित्रकूट के प्रशिक्षण शिविर और पार्टी की गतिविधियों को संचालित करते रहेंगे. बीजेपी की माने तो पार्टी इस बार पिछड़े वर्ग पर दांव लगाने जा रही है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी में कार्यकर्ता ही प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं. जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा. बताया जा रहा है कि चित्रकूट के प्रशिक्षण शिविर में ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान हो सकता है.
यह भी पढ़ें- पार्टी हाईकमान तय करेगा कौन होगा प्रदेश अध्यक्ष, जल्द सब होगा आपके सामने-बृजेश पाठक
नए प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ये नाम हैं शामिल
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की रेस में सरकार के मंत्री भूपेंद्र चौधरी, तीन बार सरकार के मंत्री बीएल वर्मा का नाम सबसे आगे है. भूपेंद्र चौधरी जाटों के बड़े नेता हैं, तो बीएल वर्मा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े नेता हैं. हालांकि, सरकार के एक बड़े मंत्री का भी नाम सामने आ रहा है, जो पहले भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, ब्राह्मण चेहरे के तौर पर सुब्रत पाठक और दिनेश शर्मा भी रेस में हैं. दलित चेहरे के तौर पर मोहनलालगंज के सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का नाम भी सामने आ रहा है. पार्टी सूत्रों की मानें, तो बीजेपी इस बार पिछड़े वर्ग पर दांव लगाने जा रही है.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन करेगी भाजपा
धार्मिक नगरी चित्रकूट में शुक्रवार यानी कल से भाजपा तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन करने जा रही है. जहां आयोजन स्थल बिन्दीराम होटल में तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के मंत्रियों और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा. भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश संगठन, क्षेत्रीय संगठन, प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत लगभग दो सौ लोग शामिल होंगे. आज शाम तक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए कई मंत्री चित्रकूट पहुंच जाएंगे. सभी के रुकने-खाने की व्यवस्था कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- Ambedkar Park Lucknow: अंबेडकर पार्क से चोरी हुए 'मायावती' के दो हाथी, दर्ज हुई FIR
आगामी चुनावों की तय की जाएगी रणनीति
इस प्रशिक्षण वर्ग में संगठन और सरकार के लोग भाजपा के कार्यकर्ताओं को दक्ष्य बनाने के लिए मंथन करेंगे. जिसमें आगामी चुनावों की रणनीति तय की जाएगी. प्रशिक्षण वर्ग में संगठन की मजबूती और अनुशासन पर विशेष बल दिया जाएगा. संगठन के सुनील बंसल, मानवेन्द्र सिंह समेत प्रदेश और क्षेत्र के कई पदाधिकारी तीन दिनों तक प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद रहकर वर्ग अभ्यास कराएंगे. इन प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश कैबिनेट के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य समेत कई मंत्री शामिल होंगे. साथ ही प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार के भी कई कद्दावर मंत्रियों के शामिल होने की संभवना है, जिसमे कई मंत्रियों के प्रोटोकॉल भी आ चुके हैं. इस शिविर से मीडिया को दूर रखा जाएगा.
Malaika Arora: 48 की उम्र में भी इतनी हॉट ! देखें मलाइका की 10 मादक अदाएं