"आज़म खान 300 किमी दूर एक कोठरी में हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनके लिए मोहब्बत बहुत है": अब्दुल्ला आजम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1087470

"आज़म खान 300 किमी दूर एक कोठरी में हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनके लिए मोहब्बत बहुत है": अब्दुल्ला आजम

UP Chunav 2022: अब्दुल्ला आज़म खान ने कहा कि ये वह रामपुर है, जहां दो बार वज़ीर-ए-आज़म आए और नारा लगा 'आज़म वर्सेस वज़ीर-ए-आज़म'. तब भी आज़म खान चुनाव जीते. अब्दुल्ला आज़म बोले जिसके ऊपर पूरी ज़िंदगी में एक मुकदमा नहीं हुआ, वो भूमाफिया हो गया. वो बकरी चोर हो गया...

"आज़म खान 300 किमी दूर एक कोठरी में हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनके लिए मोहब्बत बहुत है": अब्दुल्ला आजम

सै. आमिर/रामपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान रामपुर की शहर और स्वार विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. अब्दुल्ला आजम अपने और अपने पिता के लिए लगातार प्रचार-प्रसार भी करते दिख रहे हैं. इसी बीच उन्होंने रामपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सारे कानून और सारी पाबंदियां सिर्फ हमारे ऊपर लागू हैं, लेकिन अच्छा है कि ये पाबंदियां सिर्फ हमारे ऊपर ही लागू हैं. कम से कम समाजवादी पार्टी से डर तो है. 

UP Chunav: सपा सांसद ने किया दावा, अगर अखिलेश सत्ता में आए तो BJP से पहले बना कर देंगे राम मंदिर

"जिसपर आज तक एक भी मुकदमा नहीं हुआ, उसपर कई केस कर दिए"
वहीं, अब्दुल्ला आज़म खान ने कहा कि ये वह रामपुर है, जहां दो बार वज़ीर-ए-आज़म आए और नारा लगा 'आज़म वर्सेस वज़ीर-ए-आज़म'. तब भी आज़म खान चुनाव जीते. अब्दुल्ला आज़म बोले जिसके ऊपर पूरी ज़िंदगी में एक मुकदमा नहीं हुआ, वो भूमाफिया हो गया. वो बकरी चोर हो गया. वाह कमाल हो गया और उसके बाद भी दिल नहीं भरा है.

UP Weather: मौसम ने फिर ली करवट, जानें कब तक बना रहेगा गरज-चमक के साथ बरसात का यह सिलसिला

"300 किलोमीटर दूर होने के बाद भी दिलों में मौजूद हैं आजम खान"
अब्दुल्ला आज़म ने कहा कि इस समय आज़म खान हमसे 300 किलो मीटर दूर आठ-बाई-आठ की कोठरी में मौजूद हैं, लेकिन जो तहरीक 40 साल पहले उस इंसान ने शुरू की, वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी. अब्दुल्ला आज़म ने कहा कि मुझसे जब भी लोगों ने पूछा कि आज़म खान जेल में हैं तो ये चुनाव कैसे होगा? तो मैंने कहा कि आप एक शख्स को जेल में डालकर दूर तो कर सकते हैं, लेकिन लोगों के दिलों से मोहब्बत कैसे निकालोगे?

WATCH LIVE TV

Trending news