समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने कहा कि हर कार्यक्रम में एक कुर्सी खाली डाली जाएगी और उस पर आजम खान की तस्वीर रखी जाएगी.
Trending Photos
सैयद आमिर/रामपुर: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) की कमी नहीं खले इसके लिए सपा के कार्यक्रमों में एक कुर्सी (Chair) खाली रखी जा रही है और इस पर सपा नेता की तस्वीर रखी जा रही है. कार्यकर्ताओं और आजम के बेटे अब्दुल्लाह का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उनकी गैर मौजूदगी का एहसास ना हो.
सपा के हर कार्यक्रम में एक कुर्सी खाली डाली जाएगी-अब्दुल्लाह आजम
आपको बता दें कि इस विधानसभा चुनाव (vidhan Sabha chunav) में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने कहा कि हर कार्यक्रम में एक कुर्सी खाली डाली जाएगी और उस पर आजम खान की तस्वीर रखी जाएगी.
आजम खान की लगेगी कुर्सी, जल्द होंगे हमारे बीच
आपको बता दें कि आजम खान की तस्वीर वाली कुर्सी रखने के मामले पर आज़म खान पुत्र अब्दुल्लाह आज़म खान ने कहा था कि जिस तरह से आज़म खान साहब की कुर्सी लगती थी ठीक वैसे ही लगेगी और इस उम्मीद पर लगेगी की वो बहुत जल्द वैसे ही हमारे बीच होंगे. अब्दुल्लाह ने कहा कि उनकी इस तसवीर की ताकत भी इतनी है जितनी सारे मुखलीफों की मिलाकर भी नही है. जब तक वो नही आए हैं उनकी कुर्सी खाली रखी जायेगी. और इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि हो सकता है कि वो सीतापुर में हो लेकिन उनका दिल ओर उनकी दुआएं यही हैं.
नवाब परिवार ने साधा निशाना
वहीं इस मामले पर नवाब परिवार ने भी निशाना साधा है. पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खान उर्फ नावेद मियां ने कहा है कि वैसे एक सीट उस इंसान के लिए डाली जाती है जो इस दुनिया मे नही है. लेकिन वो वो किस मकसद से रखे हैं एक सीट रखे या 100 सीट, हमें उससे कोई मतलब नहीं है.
कौन हैं नावेद मियां?
नवाब परिवार की परंपरागत सीट रामपुर
रामपुर सीट नवाब परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है, यहां से नावेद मियां चार बार विधायक रहे हैं. लेकिन 2017 में आजम खान के बेटे के आगे मात खा गए. ऐसे में अब उनकी राजनीतिक पारी को लेकर नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां के बेटे हमजा की सियासी एंट्री हुई है. हमजा फिलहाल अपना दल में शामिल हो गए हैं. ऐसे में रामपुर की सियासत में अब सिर्फ नवाब परिवार ही नहीं बल्कि आजम खान की अपनी सियासत है.
समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों से खबरें मिली हैं कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान रामपुर की शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर जिले की ही स्वार सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
अपर्णा यादव ने नेता जी से पूछकर ही बीजेपी में जाने का फैसला किया होगा, बोले मुलायम के समधी हरिओम
WATCH LIVE TV