UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब नजदीक आ रहे हैं. इसी बीच सभी दल जीत की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. ऐसे में चुनाव भी दिलचस्प होता जा रहा है. सभी पार्टियां अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी देने में लगी हैं. सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि इस चुनाव में बीजेपी सपा को बड़ा धक्का दे सकती है. दरअसल, हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को बीजेपी अखिलेश यादव के सामने खड़ा करने का प्लान कर रही है. बताया जा रहा है कि अपर्णा यादव को मैनपुरी की करहल सीट से टिकट दिया जा सकता है. अब अगर बीजेपी अखिलेश के सामने अपर्णा को खड़ा करती है, तो चुनाव मजेदार हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Azam Khan की बढ़ीं मुश्किलें, इस केस में फिर नहीं मिली जमानत, स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला


बीजेपी को लेकर अपर्णा ने कही यह बात
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान कहा था कि बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार का होना जरूरी है. अपर्णा ने कहा था कि उन्होंने राष्ट्रवाद की वजह से बीजेपी को चुना, बीजेपी सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला. पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए अपर्णा ने उन्हें दूर दृष्टि बताया है. 


UP Chunav: अपराधियों को टिकट देने में कांग्रेस भी पीछे नहीं! हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया को बनाया उम्मीदवार


2011 में मुलायम सिंह यादव की बनी थीं बहू
जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव के पिता अरविंद बिष्ट एक जर्नलिस्ट हैं और मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी. ब्रिटेन के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से अपर्णा ने इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स किया है. अपर्णा यादव प्रतीक यादव की पत्नी हैं और मुलायम सिंह यादव और साधना यादव की बहू. अपर्णा यादव और प्रतीक शादी दिसंबर 2011 में सैफई में हुई थी.


WATCH LIVE TV