शरीर को कंकाल बना सकती है प्रदूषित हवा, लंबे समय तक संपर्क में रहने से होती हैं ये जानलेवा बीमारियां
Advertisement
trendingNow12522802

शरीर को कंकाल बना सकती है प्रदूषित हवा, लंबे समय तक संपर्क में रहने से होती हैं ये जानलेवा बीमारियां

Air Pollution Side Effects: वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, जो हमारी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है. ऐसे में हेल्दी रहने के लिए इसके संपर्क में कम से कम आने की कोशिश करें. 

 

शरीर को कंकाल बना सकती है प्रदूषित हवा, लंबे समय तक संपर्क में रहने से होती हैं ये जानलेवा बीमारियां

आज के समय में हवा प्रदूषण एक गंभीर वैश्विक समस्या बन चुकी है. इससे हेल्थ को गंभीर नुकसान पहुंच रहे हैं. दरअसल, हवा में घुलने वाले खतरनाक प्रदूषक जैसे- पीएम 2.5, कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, और नाइट्रोजन ऑक्साइड, मानव शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.

यह प्रदूषण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देता है. लंबे समय तक प्रदूषित हवा में सांस लेना जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. इस लेख में, हम हवा प्रदूषण से होने वाली सात सबसे खतरनाक बीमारियों के बारे में बता रहे हैं- 

हार्ट डिजीज

वायु प्रदूषण हार्ट डिजीज के जोखिम को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है. हवा में मौजूद हानिकारक कण खून की नालियों को डैमेज करने का काम करते हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से नहीं हो पाता है और दिल पर दबाव बढ़ता है. यह स्थिति हार्ट अटैक और स्ट्रोक की समस्या को पैदा करती है. 

इसे भी पढ़ें- लक्षणों से नहीं होना पड़ेगा परेशान, करवाएं ये 3 टेस्ट, पता लग जाएगा कब होने वाला है हार्ट अटैक-स्ट्रोक

 

फेफड़ों का कैंसर

वायु प्रदूषण कैंसर वाले तत्व भी मौजूद होते हैं, जो सांस के जरिए फेफड़े में पहुंचकर जानलेवा ट्यूमर बनाते हैं. साथ ही ये पदार्थ फेफड़ों की कोशिकाओं को भी डैमेज करते हैं. 

सांस की बीमारी

वायु प्रदूषण श्वसन तंत्र को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. यह अस्थमा अटैक को ट्रिगर कर सकता है और क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) जैसी अन्य श्वसन समस्याओं को बढ़ा सकता है.

मेंटल डिसऑर्डर

वायु प्रदूषण ब्रेन हेल्थ को भी प्रभावित करता है. अध्ययनों से पता चला है कि वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से डिमेंशिया, अल्जाइमर रोग और अन्य तंत्रिका संबंधी विकारों का खतरा बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- Alzheimer Disease: दिमाग को खाली कर देती है ये बीमारी, निगलना-चबाना भी भूल जाता है मरीज, डॉ. ने बताया 1st स्टेज में कैसे पहचानें

 

विकासात्मक समस्याएं

गर्भवती महिलाओं के वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से उनके बच्चों में विकासात्मक समस्याएं हो सकती हैं. इनमें कम जन्म वजन, शिशु मृत्यु दर और न्यूरो डेवलपमेंटल विकार शामिल हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news