नंद कुमार नंदी ने SP-BSP पर साधा निशाना, कहा- केवल तिजोरी भरी और अपने परिवार बढ़ाए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1057769

नंद कुमार नंदी ने SP-BSP पर साधा निशाना, कहा- केवल तिजोरी भरी और अपने परिवार बढ़ाए

नंदी (Nand Gopal Nandi) ने बसपा (BSP) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सतीश मिश्रा ने पूरी बसपा को समाप्त करने का काम किया है. बहुजन समाज पार्टी को खत्म करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. भाजपा मंत्री ने कहा कि सतीश मिश्र ने पूरे समाज में किसी का भला तो चाहा नहीं, किसी के लिए कुछ किया भी नहीं. लेकिन, जब चुनाव आता है तो तरह-तरह के नाटक करने आ जाते हैं.

नंद कुमार नंदी ने SP-BSP पर साधा निशाना, कहा- केवल तिजोरी भरी और अपने परिवार बढ़ाए

अम्बिकेश्वर पांडेय/गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता (Nand Gopal Gupta) उर्फ नंदी (Nandi) एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. मंत्री को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. इसके बाद भाजपा (BJP) नेता और पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत उनका किया. कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश भी दिए. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि कानपुर में एक कार्यक्रम 8 जनवरी को होना है. इसी का निमंत्रण देने के लिए वह गोंडा आए हैं. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से व्यापार मंडल और वैश्य समाज के लोग आएंगे. 

'पीयूष जैन के संबंध BJP से' वाले बयान पर अखिलेश को मिला जवाब, भाजपा नेता ने कही ये बात

सीएम योगी ने अपराधियों पर लगाई लगाम
इसे लेकर वैश्य समाज और व्यापारी समाज में उत्साह देखा जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भयमुक्त समाज दिया है. गुंडे-अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई है. यही वजह है कि अपराधी प्रदेश छोड़कर चले गए. कुछ तो बहुत दूर चले गए, जहां से वापस आना संभव नहीं है. 

पीएम 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी पर कर रहे काम
नंदी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए काम कर रहे हैं. अब भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. उसके लिए प्रधानमंत्री अब मुख्यमंत्री दोनों ही बड़ी-बड़ी सौगातें दे रहे हैं. वहीं, नंदी ने यह भी कहा कि सपा और बसपा ने केवल लूट करने और पूरे प्रदेश का खजाना खाली करने का काम किया है. उन्हीं सीमित संसाधन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात दी. वहीं, विपक्षियों ने अपनी-अपनी सरकार होने के दौरान सिर्फ लूट मचाई है. 

अखिलेश यादव पर उल्टा पड़ गया 'क्रेडिट वॉर', यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले: ताजमहल- एफिल टॉवर भी उन्होंने ही बनवाया था

सतीश मिश्रा पर जमकर किया वार
वहीं, नंदी ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सतीश मिश्रा ने पूरी बसपा को समाप्त करने का काम किया है. बहुजन समाज पार्टी को खत्म करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. भाजपा मंत्री ने कहा कि सतीश मिश्र ने पूरे समाज में किसी का भला तो चाहा नहीं, किसी के लिए कुछ किया भी नहीं. लेकिन, जब चुनाव आता है तो तरह-तरह के नाटक करने आ जाते हैं.

मायावती को लेकर भी कही ये बात
नंदी ने कहा कि मायावती के पैसे का प्रेम जगजाहिर है. सपा-बसपा के लोगों ने कभी प्रदेश के विकास के बारे में नहीं सोचा. यह नहीं सोचा कि प्रदेश में हॉस्पिटल अच्छे बनाए जाएं या इंडस्ट्री लगाई जाएं, जिससे प्रदेश का विकास हो सके. इन लोगों ने हमेशा यही सोचा कि 100 करोड़ की सड़क कैसे 500 करोड़ की बता दी जाए और बाकी का पैसा जेब में रख लिया जाए. सपा-बसपा ने केवल अपनी तिजोरी भरने का काम किया और परिवार को बढ़ाने का काम किया है. सपा अगर परिवार से आगे भी बढ़ी तो अपनी बिरादरी को बढ़ाने का ही काम किया. इन लोगों ने मजहब के आधार पर पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news