BJP Candidates List: यूपी बीजेपी के उम्मीदवारों की संभावित सूची में जानें किस उम्मीदवार को किस सीट से मिल रहा है टिकट...
Trending Photos
BJP Candidates List: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लगभग सभी पार्टियों ने पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. अब इंतजार है बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट का. वहीं, भाजपा की तरफ से संभावित उम्मीदवारों की एक सूची भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम के लिए करीब 25 घंटे बैठक चली थी, जिस दौरान विचार मंथन किया गया और लिस्ट तैयार की गई. जानकारी के मुताबिक, 172 कैंडिडेट्स के नाम फाइनल किए जा चुके हैं. वहीं, पहली लिस्ट में जो नाम शामिल हैं वह जाट और ठाकुर उम्मीदवारों के हैं.
UP Chunav: 11 जिलों की 58 सीटों पर इलेक्शन के लिए आज से होगा नामांकन, नियमों का सख्ती से होगा पालन
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि CEC की बैठक में कई नाम तय किए गए हैं. बीजेपी ने-
इगलास (अलीगढ़)- राजकुमार सहयोगी (सिटिंग) का नाम लगभग तय
आगरा उत्तर - पुरुषोत्तम खंडेलवाल (सिटिंग) को टिकट दिया
मांट (मथुरा) से राजेश चौधरी
छाता- चौधरी लक्ष्मीकांत सिटिंग (मंत्री) का नाम लगभग तय
मथुरा - श्रीकांत शर्मा (मंत्री)
खेर (अलीगढ़) से अनूप बाल्मिकी (सिटिंग) का नाम लगभग तय
कोल (अलीगढ़) से अनिल पाराशर का नाम लगभग तय
मेरठ शहर से कमलदत्त शर्मा का नाम लगभग तय
अमरोहा से राम सिंह सैनी का नाम लगभग तय
विलासपुर- बलदेव ओलख का नाम लगभग तय
बिल्सी से हरीश शाक्य का नाम लगभग तय
बरेली शहर से अरूण कुमार का नाम लगभग तय
चंदौसी से गुलाब देवी का नाम लगभग तय
इनको भी मिला टिकट
हालांकि, औपचारिक ऐलान अभी बाकी है. वहीं, जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट मिला है. कैराना से मृगांका सिंह, सरधना से संगीत सोम, थानाभवन शामली से सुरेश राणा, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, मुजफ्फरनगर से कपिल अग्रवाल, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल आदि को टिकट मिला है.
WATCH LIVE TV