UP Chunav 2022: चुनाव से पहले सपा को झटका, अपना दल (S) में शामिल होंगे पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1086685

UP Chunav 2022: चुनाव से पहले सपा को झटका, अपना दल (S) में शामिल होंगे पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह सपा छोड़कर अपना दल (सोनेलाल) में शामिल होंगे. अपना दल (एस)  प्रमुख अनुप्रिया पटेल उनको पार्टी की सदस्यता दिलाएंगी. 

UP Chunav 2022: चुनाव से पहले सपा को झटका, अपना दल (S) में शामिल होंगे पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को समाजवादी पार्टी को झटका लगा है, जहां पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह सपा छोड़कर अपना दल (सोनेलाल) में शामिल होंगे. अपना दल (एस)  प्रमुख अनुप्रिया पटेल उनको पार्टी की सदस्यता दिलाएंगी. 

नागेंद्र पटेल प्रयागराज की प्रतापपुर या प्रतापगढ़ की सदर सीट से चुनाव  लड़ सकते हैं. बता दें, नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद  2018 में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे. जानकारी के मुताबिक नागेंद्र सिंह पटेल ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 1996 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्रनेता के रूप में की. 

अपना दल (एस) ने अब तक इन सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार
आपको बता दें कि इससे पहले अपना दल (एस) उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुका है. इनमें  कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी को फतेहपुर की बिंदकी सीट, रामपुर जिले की स्वार सीट से हैदर अली खान, घाटमपुर से सरोल कुरील, कायमगंज से डॉ. सुरभि, नानापारा से रामनिवास वर्मा और मउरानीपुर से रश्मि आर्य को टिकट ​दिया जा चुका है.

WATCH LIVE TV

Trending news