मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और कई दलों में छोटी-मोटी आपसी कलह ही खत्म होने का नाम नहीं ले रही. इस बार खबर समाजवादी पार्टी से जुड़ी है. दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर के सपा कार्यालय में शनिवार को एक मासिक बैठक रखी गई थी. हंगामा उस समय खड़ा हो गया, जब एक सपा कार्यकर्ता सुजात ने सपा के नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी को भरी बैठक में चूड़ियां भेंट कर दीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pushpraj Jain के घर आयकर विभाग ने बुलाया कारपेंटर, तोड़ी जा सकती हैं अलमारियां और लॉकर


जिलाध्यक्ष ने मामले को कराया शांत
सपा कार्यकर्ता द्वारा नगर अध्यक्ष को चूड़ी देने के दौरान दोनों में जमकर धक्का-मुक्की हो गई और इसी के साथ बैठक में हंगामा खड़ा हो गया. हंगामे के बीच समाजवादी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने मामले को किसी तरह शांत कराकर बैठक को समाप्त करा दिया. 


जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय वायरल फोटो में सोते नजर आए सीएमओ


बीच में आए पार्टी पदाधिकारी 
दरअसल,  मुजफ्फरनगर के महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर शनिवार को साल के पहले दिन मासिक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित जिले के तमाम पदाधिकारी व समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद थे. इसमें अचानक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुजात राणा ने सपा के नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी को भरी बैठक में चूड़ियां भेंट कर नगर अध्यक्ष पर दुर्व्यवहार करने के साथ साथ गंभीर आरोप लगाए और हंगामा खड़ा कर दिया. बस फिर क्या था, हंगामा बढ़ता ही चला गया. मामले को बढ़ता देख सपा पदाधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और बैठक को वहीं पर समाप्त करा दिया. 


नए साल पर राम भक्तों ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले दिन दर्शन करने पहुंचे इतने लाख श्रद्धालु


क्या चुनाव से पहले हो पाएगी दोस्ती?
वहीं, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का कहना है कि इस मामले की जांच कर चूड़ियां देने वाले कार्यकर्ता पर कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल यह उठता है कि क्या इस गुटबाज़ी के चलते जनपद के ये सपा नेता और कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में मिलकर अपनी पार्टी को जिले में जीत दिला पाएंगे?


WATCH LIVE TV