मलिक मियां (मोहम्मद अयूब-मोहम्मद याकूब) के घर से आईटी की टीम ने 5 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं. इसी के साथ 20 किलो जेवरात भी टीम को मिले हैं. रकम और जेवर को आयकर विभाग की टीम ने बैंक में जमा करा दिया है और मोहम्मद याकूब-अयूब के यहां से मोहम्मद फौजान से पूछताछ चल रही है...
Trending Photos
IT Raid on Pushpraj Jain: समाजवादी एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के घर बीते करीब 50 घंटों से लगातार आयकर विभाग की टीम रेड डाल रही है. इस दौरान इत्र व्यापारी पंपी जैन और उनके एक भाई घर में मौजूद बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को कुछ अहम डॉक्यूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस मिल हैं. सपा एमएलसी से उनके घर पर पूछताछ जारी है. इसके अलावा, यह खबर भी सामने आई है कि आईटी की टीम ने पंपी के घर पर कारपेंटर (बढ़ई) को बुलाया है. माना जा रहा है कि छानबीन के दौरान लॉकर और आलमारियां तोड़ी जा सकती हैं.
नए साल पर राम भक्तों ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले दिन दर्शन करने पहुंचे इतने लाख श्रद्धालु
मलिक मियां के घर से मिले 5 करोड़ कैश
वहीं, मलिक मियां (मोहम्मद अयूब-मोहम्मद याकूब) के घर से आईटी की टीम ने 5 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं. इसी के साथ 20 किलो जेवरात भी टीम को मिले हैं. रकम और जेवर को आयकर विभाग की टीम ने बैंक में जमा करा दिया है और मोहम्मद याकूब-अयूब के यहां से मोहम्मद फौजान से पूछताछ चल रही है.
जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय वायरल फोटो में सोते नजर आए सीएमओ
पंपी जैन के रिश्तेदार का घर सील
बता दें, समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले इत्र व्यवसायी और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर और दफ्तरों पर बीते 50 घंटे से आयकर विभाग की रेड जारी है. इसी के साथ, पुष्पराज उर्फ पंपी जैन के रिश्तेदार डॉक्टर अनूप जैन के घर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई की गई. इसी बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि डॉ. अनूप जैन के 2 मकानों को आयकर विभाग ने सील कर दिया है और कार्रवाई के बाद टीम वापस लौट गई है.
WATCH LIVE TV